बीएचयू में स्व० पं० हीरालाल मिश्र की स्मृति में आयोजित ‘गृह वास्तु प्रशिक्षण कार्यशाला’ का हुआ समापन

बीएचयू में स्व० पं० हीरालाल मिश्र की स्मृति में आयोजित ‘गृह वास्तु प्रशिक्षण कार्यशाला’ का हुआ समापन

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के ओर से स्व० पं० हीरालाल मिश्र की स्मृति में आयोजित ‘गृह वास्तु प्रशिक्षण कार्यशाला’ का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने वास्तु शास्त्र का सूक्ष्म अध्ययन किया। कार्यशाला के समापन पर सभी छात्रों को प्रमाण पत्र व पंचांग देकर सम्मानित किया गया। 

ज्योतिष विभाग के ओर से आयोजित कार्यशाला में 350 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने वास्तु शास्त्र का गहन अध्ययन किया। कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षक कृपाशंकर तिवारी ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पंचांग प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो० शत्रुघ्न त्रिपाठी ने मंच संचालन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूवर पं हीरालाल मिश्र हमेशा छात्रों के लिए खड़े रहते थे और वह अपने जीवन के अंतिम समय तक छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दिया करते थे। 

ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो० गिरिजा शंकर ने कहा 'मिश्र जी काशी के संस्कृत परम्परा के ऐसे वृक्ष थे, जिन्होंने अपने व्यवहार कुशलता व शिक्षा के माध्यम से अनेकों छात्रों को जीवन की नई दिशा दी। 

पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० विनय कुमार पाण्डेय ने कहा कि पूज्य गुरूवर मालवीय जी के‌ परम्परा के थे, जिन्होंने कभी भी किसी छात्र से नहीं पुछा कि कहां से हो? क्या करते हो? जो उनके यहां पढ़ने आया, पढ़ाते थे और मार्गदर्शन करते थे। कार्यक्रम में डॉ० सुभाष पाण्डेय, डॉ० सुशील गुप्ता, डॉ० रामेश्वर शर्मा, अधोक्षज पाण्डेय, रविकांत, सुधांशु समेत समस्त छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow