बीएचयू के विज्ञान संकाय का सांस्कृतिक कार्यक्रम एकाग्र आरोहण का समापन

विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा आयोजित एक माह तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम एकाग्र आरोहण का समापन समारोह रसायन विभाग के एस०एस० जोशी हॉल में बिजेताओ के रंगारंग कार्यक्रम में सम्पन्न हुवा। समारोह की प्रसंशा करते हुवे विज्ञान संकाय प्रमुख प्रफ़ेसर मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में विज्ञान के छात्र छात्राओं से ही उम्मीद की जा सकती है कि वो समाज को वैज्ञानिक तरीक़े से शिक्षित करेंगे और देश की प्रगति में सहायक होंगे।
रसायन विभाग के एस०एस० जोशी होल में एकाग्र आरोहण के समापन समारोह का सफल संचालन बी॰ज़ेड॰सी॰ के रक्षिता और अक्षय ने किया। कार्यक्रम की शुरूवात महामना के माल्यार्पण और कुलगीत से हुआ । हिंदी विभाग के प्रो. वशिष्ठ अनूप ने अपनी नयी कविताओं को सुनाया।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह वितरित किए और विजेताओं के प्रतिभाओं की सराहना की गयी, तो वहीं जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रफ़ेसर एस०के० त्रिगुण ने प्रथम वर्ष के छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किए और उनके माधुर्य भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एकाग्र समन्वयक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने छात्र छात्राओं को देश के समग्र विकाश में आगे आने का आह्वान किया।
आयोजक समिति के नवनीत सिंह , नुपुर श्रीवास्तव ,विशाखा यादव ,हिमांगी शर्मा , राहुल ओझा ,कमलेश बिश्नोई, दिव्यांश गौड़ ,सिमरन , वर्तिका राय इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
ईस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक द्विवेदी , डॉक्टर राघव मिश्रा और डॉक्टर अजीत खरवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वाराणसी का चुनाव करना आवश्यक है और प्रवेश हेतु संस्था के प्राचार्य का संस्तुति पत्र अथवा संस्था का आईकार्ड को रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करना अनिवार्य है ।
What's Your Reaction?






