मिशन  2024  को सफल बनाने में जुटी भाजपा, जिला कार्यालय में  जनता की समस्याओं पर हुई जन सुनवाई

वाराणसी जनसुनवाई के दौरान विकास प्राधिकरण एवम आंगनबाड़ी से संबंधित मामलों को विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया । सुनवाई के दौरान सहयोग के लिए संगठन की ओर से जिला मंत्री फौजदार शर्मा ,पवन चौबे, कार्यालय मंत्री जैसल ,सुधीर वर्मा आदि भाजपा जिला कार्यालय में जनसुनवाई के आयोजन में उपस्थित रहें ।

मिशन  2024  को सफल बनाने में जुटी भाजपा, जिला कार्यालय में  जनता की समस्याओं पर हुई जन सुनवाई

मिशन  2024  को सफल बनाने में जुटी भाजपा, जिला कार्यालय में  जनता की समस्याओं पर हुई जन सुनवाई

रोहनिया, 22 अगस्त वाराणसी । भाजपा जिला कार्यालय ( रोहनियां ) स्थित केंद्र में जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में आज जन सुनवाई के दौरान जनता की तमाम समस्याएं सुनी गई । 

कार्यालय में लगभग 7 शिकायतें आईं , इसमें विकास प्राधिकरण , बालपुष्ठाहार ,आंगनबाड़ी,जमीन आवंटन ,कब्जा,पेयजल के साथ विद्युत संबंधी मामले प्रमुख रहे । 

कुछ शिकायतों का संबंधित विभागों से  संपर्क कर मौके पर ही निस्तारण किया गया व शेष को बाल पुष्ठहार,विद्युत विभाग , विकास प्राधिकरण,जमीन आवंटन,जल निगम के अधिकारियों को संचार माध्यम से संबंधित विभागों को सात दिनों में निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गये ।

 वाराणसी जनसुनवाई के दौरान विकास प्राधिकरण एवम आंगनबाड़ी से संबंधित मामलों को विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया । सुनवाई के दौरान सहयोग के लिए संगठन की ओर से जिला मंत्री फौजदार शर्मा ,पवन चौबे, कार्यालय मंत्री जैसल ,सुधीर वर्मा आदि भाजपा जिला कार्यालय में जनसुनवाई के आयोजन में उपस्थित रहें । शिकायतकर्ताओं में सरोज देवी,राधेश्याम पटेल,चिंता देवी, सुरसत्ती देवी,राजेश शर्मा,,गणेश पाल,राजेश कुमार ,प्रदीप कुमार आदि रहे । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow