पूर्वांचल में भाजपा को मिला एक और साथ, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी बनी NDA का हिस्सा ,मुख्यमंत्री से मिलकर हुआ शामिल

डॉ प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के NDA में शामिल होने के संकेत से पूर्वांचल में बीजेपी को सीटों पर बढ़त की उम्मीद मिलना तय हो चुका है। बताते चले कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (PMSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेमचंद बिंद लगातार पूर्वांचल में अपनी पार्टी से उम्मीदवारो को विधानसभा लोकसभा चुनावो में अकेले दम पर उतारकर चुवनाव भी लड़ाते चले आ रहे है। pmsp के टिकट से कई जनपदों में जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी शानदार जीत हासिल भी की है जिनके वोट से कई सक्रिय पार्टियों के जिला पंचायत अध्यक्षों का चयन भी हो चुका है। pmsp से बाहुबली बृजेश सिंह ने 2012 में चंदौली जनपद के विधानसभा सैयदराजा सीट से भाग्य आजमाया मगर कुछ वोटो से पराजीत हो गए इसी वर्ष 2012 में ही हड़िया सीट से पूर्व मंत्री बसपा से रह चुके राकेश धर त्रिपाठी ने भी भाग्य आजमाया मगर विधनसभा में पहुचने का सपना कामयाब न हो सका। इसी समय 2012 मे ही मिर्जापुर के मझवा से ब्लॉक प्रमुख अखिलेश सिंह उर्फ लाखन सिंह ने भी भाग्य आजमाया मगर बेहतर प्रदर्शन के बावजूद इनको भी शिकस्त मिली। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से ही बीजेपी लहर में ज्ञानपुर

पूर्वांचल  में भाजपा को मिला एक और साथ, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी  बनी NDA का हिस्सा ,मुख्यमंत्री से मिलकर हुआ शामिल

लखनऊ  :- पूर्वांचल  में भाजपा को मिला एक और साथ, प्रगतिशील समाज पार्टी भी  बनी NDA का हिस्सा ,मुख्यमंत्री से मिलकर हुआ शामिल 
डॉ प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के NDA में शामिल होने के संकेत से पूर्वांचल में बीजेपी को सीटों पर बढ़त की उम्मीद मिलना तय हो चुका है। बताते चले कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (PMSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेमचंद बिंद लगातार पूर्वांचल में अपनी पार्टी से उम्मीदवारो को विधानसभा लोकसभा चुनावो में अकेले दम पर उतारकर चुवनाव भी लड़ाते चले आ रहे है।

pmsp के टिकट से कई जनपदों में जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी शानदार जीत हासिल भी की है जिनके वोट से कई सक्रिय पार्टियों के जिला पंचायत अध्यक्षों का चयन भी हो चुका है। pmsp से बाहुबली बृजेश सिंह ने 2012 में चंदौली जनपद के विधानसभा सैयदराजा सीट से भाग्य आजमाया मगर कुछ वोटो से पराजीत हो गए इसी वर्ष 2012 में ही हड़िया सीट से पूर्व मंत्री बसपा से रह चुके राकेश धर त्रिपाठी ने भी भाग्य आजमाया मगर विधनसभा में पहुचने का सपना कामयाब न हो सका।

इसी समय 2012 मे ही मिर्जापुर के मझवा से ब्लॉक प्रमुख अखिलेश सिंह उर्फ लाखन सिंह ने भी भाग्य आजमाया मगर बेहतर प्रदर्शन के बावजूद इनको भी शिकस्त मिली। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से  ही बीजेपी लहर में ज्ञानपुर विधानसभा से 2022 में बाहुबली विधायक रहते हुए विजय मिश्रा ने pmsp का दामन थामा और जेल से ही चुनाव लड़ा मगर मौजूदा bjp सरकार की माफियाओं बाहुबलियों के शिकंजे के चलते हुए बाहुबली विजय मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा। बताते चले कि PMSP से कई बाहुबली व पूर्व मंत्रियोके लड़ने से यह पर्टी और भी चर्चाओं में रहने लगी। इसके साथ ही इस पार्टी के जातिगत वोट की बात की जाए तो बिंद समाज के लोगो का प्रभाव प्रयागराज भदोही मिर्जापुर चंदौली गाजीपुर बलिया सोनभद्र जौनपुर सुल्तानपुर वाराणसी में अच्छी खासी तादात होने से यह पार्टी सुर्खियों में रहने लगी।  बीजेपी के गठबंधन में शामिल होने से अब विपक्षियों को यह अवश्य एहसास होने लगा है कि जिन क्षेत्रीय दलों को वह अपने साथ शामिल न कर सकी वह अब उनके लिए कितनी बड़ी वोटो की  सेंधमारी करेंगी

यह तो 2024 लोकसभा चुनाव में सामने आएगा मगर bjp ने सही समय पर क्षेत्रीय दलों को मिलाकर अपने प्रत्यासियो के जीत के लिए रहे आसान करने के लिए सफलता का एक कदम आगे बढ़ा दिया। डॉ प्रेमचंद बिंद की हाल ही में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मिलना इस बात के तरफ साफ इसरा कर दिया कि

यह NDA में शामिल होने जा रहे और NDA की विचारधारा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वैसे क्षोत्रिय डालो की बात की जाए तो इससे पूर्व में भी अपना दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी ने अपना गठबंधन का धर्म ईमानदारी से निभाया और आज अपने समाज के वोट बैंक पर एकतरफा विश्वास के साथ मत को प्राप्त करते है। अब PMSP भी इस राह में अपने समाज की आवाज बनकर आगे की राजनीति में पहल करती नजर आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow