अपने ही दल के नेताओं के हत्यारों से गठबंधन कर भाजपा 2024 का चुनावी समीकरण साधने का प्रयास कर रही है भाजपा ।

वाराणसी संसदीय सीट पर कांग्रेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे पूर्व मंत्री कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष राजा रानी अजय राय ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जिस्म तार अंसारी और उनके परिवार ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और गाजीपुर में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल मुख्तार अंसारी और उनके कुनबे को प्रश्रय दे रहे ओमप्रकाश राजभर के साथ भाजपा ने जिस प्रकार से हाथ मिलाया है इससे यह पता चलता है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकती है

वाराणसी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने ओमप्रकाश राजभर को एनडीए में शामिल करने पर भाजपा पर किया बड़ा हमला कहा भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं के हत्यारों से चुनाव जीतने के लिए भाजपा मिला रही है हाथ


वाराणसी संसदीय सीट पर कांग्रेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे पूर्व मंत्री कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष राजा रानी अजय राय ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जिस्म तार अंसारी और उनके परिवार ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और गाजीपुर में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल मुख्तार अंसारी

और उनके कुनबे को  प्रश्रय  दे रहे ओमप्रकाश राजभर के साथ भाजपा ने जिस प्रकार से हाथ मिलाया है इससे यह पता चलता है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकती है जिस मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने के लिए अगले 32 साल तक संघर्ष किया उस मुख्तार अंसारी को भारतीय जनता पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से मुख्तार अंसारी को प्रसाद दे रही है

भले ही चेहरा ओमप्रकाश राजभर पूरे गठबंधन के पीछे मुख्तार अंसारी और उसका pura परिवार है
भाजपा के लिए राजनैतिक नैतिकता और मर्यादा सिर्फ मुखौटा और दिखावे की चीज है

 अपने ही दल के नेताओं के हत्यारों से गठबंधन कर भाजपा 2024 का चुनावी समीकरण साधने का प्रयास कर रही है भाजपा ।  
        
                     भाजपा ने अपने ही दल के नेताओं के हत्यारोपियों से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समझौता कर यह साबित कर दिया है कि माफियाओं के खिलाफ उनका अभियान महज नौटंकी है। अगर ऐसा नही है तो फिर राजनैतिक मर्यादा का जो पैमाना भाजपा दूसरे राजनैतिक दलों के लिए सेट करती है, फिर उससे वह खुद को परे क्यों समझती है । क्या हालिया समय में भाजपा और सुहेलदेव राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ जो गठबंधन हुआ है वह कहीं से भी पवित्र कहा जा सकता है । 

                      कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने स्पष्टता के साथ कहा कि - यही वह भाजपा और अमित शाह हैं जिन्होंने सन 2014 में जब मैं वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहा था तो इन लोगों ने मेरे ऊपर मुख्तार अंसारी से समझौता करने का झूठा दुष्प्रचार किया था, जबकि परिणाम आप सभी के सामने है । मैने अपने बड़े भैया स्व अवधेश रायजी की हत्या के दोषी मुख्तार के खिलाफ पूरी ताकत के साथ एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी को सजा दिलाई ।

पिछले महीने पांच जून को कोर्ट ने इसपर मुहर लगाई और मुख्तार अंसारी को सजा हुई। उपरोक्त बातें आज लहुराबीर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक माननीय श्री अजय राय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा । 

                   कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि  - जो मुख्तार अंसारी विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रुंगटा , बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय, मुहम्मदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता श्याम शंकर राय भांवरकोल के भाजपा के तत्कालीन मंडल अध्यक्ष  रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, चालक मुन्ना यादव व सरकारी अंग रक्षक समेत संघ और भाजपा के कई प्रमुख नेताओं के हत्या में शामिल है,  उसी मुख्तार अंसारी के बेटे सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी से समझौता कर लिया है।

भाजपा सत्ता और अपने फायदे के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकती है, मौजूदा गठबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है । अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या में खून से सने हाथों को अपने गले की हार बनाना कोई भाजपा से सीखे । भाजपा और अमित शाह को कम से कम अपने उन मृत नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिजनों के आंसुओं की तो परवाह करनी चाहिए थी,

जिनके घर के चिरागों को मुख्तार अंसारी ने सदा सदा के लिए बुझा दिया । श्री अजय रायजी ने कहा कि -  मैं भाजपा के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आखिर यह कैसा रिश्ता और पवित्र गठबंधन है, जिसके केंद्र में अपनों के खून से सने हांथ और और अपनों की सिसकियां हैं । भाजपा अगर मुख्तार अंसारी को अपराधी मानती है तो फिर उसी मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी से यह गलबहियां कर वह क्या संदेश देना चाहती है।

श्री अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि - कहीं यह अंदरखाने मुख्तार अंसारी के साथ भाजपा की कोई सांठ गांठ तो नहीं है जिसके द्वारा मुख्तार अपने खिलाफ चल रहे कार्यवाही से राहत पाने और उधर भाजपा  2024 के लोक सभा चुनाव के लिए समीकरण साधने की फिराक में हैं ! 

                2024 के लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारियों के बारे में सवाल पूछने कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अजय राय ने कहा कि - मोदी जी कहते हैं कि एक अकेला सब पर भारी, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के गठबंधन में कुल अड़तीस दल हैं और उसके एकमात्र नेता मोदी जी हैं जबकि कांग्रेस गठबंधन में कुल 26 दलों के नेता हैं और वह एक ऐसा गठबंधन है जो संविधान और देश को फासिस्ट और अलोकतांत्रिक ताकतों से बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में पूरे देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं के सहयोग से बनाया जा रहा है । यह गठबंधन एक समान विचारधारा ने विश्वास रखने वाली पार्टियों के समवेत प्रयास से बनाया जा रहा है ।
  
                   आज की इस पत्रकारवार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, शैलेंद्र सिंह, शफक रिज़वी, मनीष मोरोलिया, राजीव राम, विकास कौंडिल्य, मुहम्मद ज़ुबैर, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, अमित पाठक समेत प्रमुख कांग्रेस नेता उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow