BJP: भाजपा के सांसद ने किया बड़ा दावा, कहा- माफी नहीं मांगी तो राहुल गांधी खो सकते है लोकसभा की सीट

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को राहुल गांधी ने कुछ व्यवसायियों की संपत्ति में अचानक हुई वद्धि की ओर इशारा करते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से संबंध होने की बात कही थी।

BJP: भाजपा के सांसद ने किया बड़ा दावा, कहा- माफी नहीं मांगी तो राहुल गांधी खो सकते है लोकसभा की सीट

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से असंसदीय टिप्पणी करने के लिए वह लोकसभा में अपनी सीट खो देंगे।  रविवार को लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। 

15 फरवरी तक जवाब देनें को कहा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निशिकांत दुबे ने कहा कि, स्पीकर को कोई नोटिस दिए बिना वह प्रधानमंत्री पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। नोटिस में राहुल गांधी को अपने दावों का समर्थन करने के लिए 15 फरवरी तक स्पीकर को सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। अगर वह ऐसा करने में असमर्थ होते है तो उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए। और अगर वे माफी भी नहीं मांगते है तो उन्हें लोकसभा की सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। 

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर किया तीखा हमला

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को राहुल गांधी ने कुछ व्यवसायियों की संपत्ति में अचानक हुई वद्धि की ओर इशारा करते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से संबंध होने की बात कही थी। साथ ही कई आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया था।  राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कुछ अरबपति उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ क्षेत्रों में नियम बदले गए। राहुल गांधी ने ये आरोप लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में लगाये थे। भाजपा ने निचले सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह राहुल के आरोपों का विरोध किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow