भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 राज्यों के विधान परिषद सदस्यों से किया संवाद

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 राज्यों के विधान परिषद सदस्यों से किया संवाद

वाराणसी l भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले "हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से 13 राज्यों के विधान परिषद सदस्यों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 सिगरा महमूरगंज रोड स्थित अपने कैम्प कार्यालय से वर्चुअल बैठक से जुडे विधान परिषद सदस्य एवं आयुष मंत्री डाॅ दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में सभी सदस्यों को "हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए व 9 अगस्त (क्रांति दिवस) से 15 अगस्त (स्वतंत्रता) दिवस तक होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे सविस्तार बताया। कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

 इस अवसर पर देश भर में 20 करोड़ घरो में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि 9 व 10 अगस्त को युवा मोर्चा की बाइक रैली, 11 अगस्त को महापुरुषो की प्रतिमाओ की स्वच्छता, 11 से 13 अगस्त तक प्रभात फेरी निकालना व 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। उक्त जानकारी आयुष मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी गौरव राठी ने दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow