26 जनवरी की परेड में बाईक पर कौशल दिखानेवाले बीएसएफ जवान पहुंचेंगे वाराणसी, पुष्प वर्षा और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ किया गया स्वागत
वाराणसी। देश की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के बाईकर जवान रविवार की शाम 4 बजे काशी पहुंचें। मोटर बाईक से शिलांग से दिल्ली की 2014 किमी की यात्रा पर निकले इन जवानों की टोली में 34 जवान हैं। इनमें पुरुष और महिला जवान बराबर-बराबर की संख्या में हैं।
वाराणसी। देश की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के बाईकर जवान रविवार की शाम 4 बजे काशी पहुंचें। मोटर बाईक से शिलांग से दिल्ली की 2014 किमी की यात्रा पर निकले इन जवानों की टोली में 34 जवान हैं।
इनमें पुरुष और महिला जवान बराबर-बराबर की संख्या में हैं। डमरूओं और शंख ध्वनि के बीच इन जवानों के स्वागत किया गया। बनारस के डाफी बाईपास से गुजर रहे इन जवानों का भव्य स्वागत किया गया।
जवानों की हौसला आफजाई एवं स्वागत के लिए वाराणसी आक्सीजन क्लब की सभी शाखाओं के सदस्यों के आलावा एनएचआई के अधिकारी रहें। यह वही जवान हैं जिनके हौंसले की उड़ान को 26 जनवरी की परेड में दुनिया ने देखा है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?