1 माह से चल रहे बड़े मंगल का बड़े भंडारे के साथ आज हुआ भव्य समापन

varanasi विगत 1 माह से या यु कहे जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार से शुरु हुए बड़े मंगल का भव्य भंडारा विभिन्न हनुमान मंदिर में पिछले 1 माह से लगातार आस्था विश्वास और भव्यता के साथ चल रहा था या आयोजक काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह के आयोजन में और उनके आवाहन पर आयोजित किया जा रहा था जिसहुनमान मंदिरो में वाराणसी के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरोओ के पुजारी ,प्रबंधक से अनुरोध हो किया गया

varanasi विगत 1 माह से या यु कहे जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार से शुरु हुए बड़े मंगल का भव्य भंडारा विभिन्न हनुमान मंदिर में पिछले 1 माह से लगातार आस्था विश्वास और भव्यता के साथ चल रहा था या आयोजक काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह के

आयोजन में और उनके आवाहन पर आयोजित किया जा रहा था जिसहुनमान मंदिरो में  वाराणसी के सभी प्रमुख हनुमान  मंदिरोओ के पुजारी ,प्रबंधक से अनुरोध हो किया गया था कि सभी हनुमान मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को हनुमान जी का भव्य दर्शन पूजन के साथ उनको प्रसाद वितरण का भी विशेष आयोजन किया जाए सुधीर सिंह के इस आवाहन पर ज्यादा से ज्यादा लोगोने  और प्रतेक मंगलवार को काशी के लगभग सभी हनुमान मंदिरों में का आयोजन भव्यता के साथ चला आज चुकी जेष्ट माह के  पांचवा और अंतिम मंगलवार था इसलिए इस आयोजन की समापन को भी भव्य रुप देना था

इसको ध्यान रखते हुए काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने वाराणसी के अस्सी स्थित नागपुर बगीचे में बड़े और भव्य भंडारे का आयोजन किया वैसे आज पूरे काशी में 151 हनुमान मंदिरों में बड़े मंगल का विशेष आयोजन किया गया जिसमें विशेष प्रकार के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इसी के मद्देनजर नागपुर बगीचे में आयोजित समापन समारोह में सुधीर सिंह एक बड़े मंच पर हनुमान जी की भव्य मूर्ति लगाकर सबसे पहले हनुमान जी का आरती पूजन किया जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर डमरु संघ के कलाकारों द्वारा डमरू वादन का विशेष आयोजन किया गया इसके बाद आयोजित प्रसाद वितरण एवं भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य समझा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजक काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह मार्कंडेय तिवारी सुनील सिंह  रतन दीप सिंह संजय मिश्रा एवं  भाजपा नेता अशोक पांडे बृजेश त्रिपाठी सोनू मिश्राआदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow