बनारस का जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, 430 बेड की होगी सुविधा

बनारस का जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, 430 बेड की होगी सुविधा

बनारस का जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, 430 बेड की होगी सुविधा 


वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनेगा। अस्पताल में 430 बेड की सुविधा होगी। वहीं एमबीबीएस और पैरामेडिकल कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। इसमें दमानी ग्रुप सहयोग करेगा। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में कंपनी के अधिकारियों के साथ करारनामा पर हस्ताक्षर किए गए। 


जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए 430 बेड वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा। यहां एमबीबीएस और पैरामेडिकल की कक्षाएं संचालित होंगी। मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लाक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा। अस्पताल में प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा। डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का निर्देश दिया है। 


दरअसल, वाराणसी के जिला अस्पताल में मरीजों का काफी दबाव रहता है। अस्पतालों में रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीज पहुंचते हैं। जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्चीकृत होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार होगा। इसका लाभ जनपदवासियों के साथ ही आसपास के जिलों के लोगों को मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow