बेनियाबाग जच्चा बच्चा अस्पताल फिर से चालू होगा।
राणसी 28 जुलाई।दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बेनियाबाग जच्चा बच्चा अस्पताल को पुनः चालू करने के लिए, उसके भवन निर्माण के लिए अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिया है।
वाराणसी 28 जुलाई।दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बेनियाबाग जच्चा बच्चा अस्पताल को पुनः चालू करने के लिए, उसके भवन निर्माण के लिए अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिया है।
विदित हो कि बेनियाबाग का जच्चा बच्चा अस्पताल पूर्व में क्षेत्रीय लोगों को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराता था। लेकिन काफ़ी दिनों से बंद पड़ा था।इसको प्रारंभ करने के लिए क्षेत्र की जनता ने बार-बार अनेक फोरम पर बात किया था।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी से पिछले दिनों वार्ता किया था।
उसी क्रम में आज क्षेत्रीय विधायक ने विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को पत्र जारी किया, साथ ही साथ पत्र जारी करने के बाद नगर आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कर निर्माण पूरा कराकर अस्पताल चालू कराने हेतु निर्देशित भी किया।
इस अस्पताल के बन जाने से आसपास के परिवार, गोला दीनानाथ वार्ड, बेनिया वार्ड,सराय गोवर्धन वार्ड, पान दरीबा वार्ड, के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी।
श्री तिवारी ने बताया की और भी धन की जरुरत पड़ने पर उसकी व्यवस्था की जाएगी।
नीलकंठ तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी में एम आर आई मशीन लगाने के संबंध में भी वार्ता किया। स्थल एवं भवन की दिक्कत बताने पर डॉ नीलकंठ तिवारी ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के सीएमएस से वार्ता की एवं आवश्यक होने पर भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से धन देने हेतु कहा।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वार्ता के बाद आश्वासन दिया कीM .R.I लगाने के संबंध में शासन को पत्र भेजा जा रहा है और मंडलीय अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाया जाएगा। इससे चिकित्सा की सुविधा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार होगा। साथ ही साथ शासन स्तर से वार्ता के बाद मंडली चिकित्सालय कबीर चौरा एवं महिला चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सकों की तैनाती भी की जा रही है जिससे मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।
What's Your Reaction?