KVBHU में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मिस्टिकल काशी सामूहिक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

KVBHU में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर  मिस्टिकल काशी सामूहिक फोटोग्राफी प्रदर्शनी  का हुआ आयोजन

नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखार के सामने लाने और उनके कौशल के विकास के लिए केंद्रीय विद्यालय BHU वाराणसी में नित्य नए आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में विद्यालय के कला शिक्षक चित्रकार कौशलेश कुमार के निर्देशन में श्री श्याम फोटो स्टोर, वाराणसी के सहयोग से विश्व फोटोग्राफी दिवसके अवसर बृहस्पतिवार, 18 अगस्त 2022 को विद्यालय के छात्रों द्वारा क्लिक दिए गए छाया चित्रों की सामूहिक चित्र प्रदर्शनी मिस्टिकल काशी का आयोजन केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में किया गया l इस प्रदर्शनी में बनारस के विभिन्न घाट, मोनुमेंट्स व रहस्य को फोटोग्राफी माध्यम से बखूबी दिखाया गया है l कहीं प्रकृति की मनोरम दृश्य के साथ, भगवान के प्रति मानव की आस्था को भी बखूबी दिखाया गया है l

प्रदर्शनी का उद्घाटन विख्यात फोटोग्राफर विनय रावल, श्री सुरेश कुमार नायर, सहायक प्रोफेसर, चित्रकला विभाग, दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं श्री श्याम फोटो स्टोर के प्रोपराइटर कमल किशोर टोडी ने संयुक्त रुप से मिलकर किया l 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह सिंह ने बच्चों द्वारा क्लिक किए गए सभी फोटोग्राफ तो बहुत सराहा है । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में अंतर्निहित प्रतिभा को बाहर लाने का एक सार्थक प्रयास है और केंद्रीय विद्यालय बीएचयू भविष्य में भी इस प्रकार के मंच प्रदान करता रहेगा। 

विद्यालय के उप प्राचार्य श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को प्राप्त करता है l

कार्यक्रम के संयोजक कला शिक्षक कौशलेश कुमार ने कहा की विद्यार्थियों द्वारा किए गए बेहतरीन फोटोग्राफ को एक पेशेवर कलाकार से कम नहीं है l इसमें विद्यालय के 25 फोटो प्रतिभागियों में से सेलेक्टेड 13 प्रतिभागियों की कुल 60 तस्वीरें प्रदर्शनी के तौर पर लगायी गयी, साथ ही आमंत्रित फोटोग्राफर के रूप में जाने-माने फोटोग्राफर विनय रावल एवं मनीष खत्री के छायाचित्र भी प्रदर्शित रहे l 

कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक राजेश प्रसाद ने किया एवं वी. के. राय, मुख्य अध्यापक सुशील कुमार, मोनाली सिंह, उमा पांडे, पुष्पा द्विवेदी, आर एल यादव, सुनीता राव, आनंद सिंह इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow