केंद्र सरकार की बड़ी पहल,सार्वजनिक वितरण के माध्यम से घर घर सस्ते दरो पर पहुचाऊएगा चने का दाल और प्याज
उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण (उपभोक्ता मांमले विभाग ) भारत सरकार द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध कराये गये चना दाल (जिसका नाम- भारत चना दाल है) एवं प्याज का बिक्री, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एन. सी. सी. एफ) के माध्यम से वाराणसी के अलावा पुरे जिले में दिनांक 12.16.2023 से बिक्री प्रारम्भ की गई है।
केंद्र सरकार की बड़ी पहल,सार्वजनिक वितरण के माध्यम से घर घर सस्ते दरो पर पहुचाऊएगा चने का दाल और प्याज
गुरुवार को वाराणसी के मिंट हाउस चौराहे से चना दाल एवं प्याज से लदे पिकअप वैन (गाड़ियों) को एन. सी. सी. एफ के अध्यक्ष (चेयरमैन) श्री- विशाल सिंह मे हरी झण्डी दिखाकर बिक्री करने हेतु रवाना किया। इस शुभ अवसर पर एन. सी. सी. एफ के निदेशक श्री अजय राम, एन. सी. सी. एफ के अधिकारीगण, श्री मनीष चड्डा एवं राजेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके पहले भी माह जुलाई एवं अगस्त 2023 में वाराणसी वासियों को रियायती दर पर उक्त संस्था (एन. सी. सी. एफ) के माध्यम से टमाटर बिक्री किया गया था। जिससे आम उपभोक्ता लाभान्वित हुये थे। अब भारत चना दाल एवं प्याज सरकार द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया है जिसका बिक्री दिनांक 12.10.2023 से शुरू हो गया है।
What's Your Reaction?