कैंट रेलवे स्टेशन परिसर के पार्किंग में लगी भीषण आग, सैकड़ों वाहन जलकर खाक

धू धू कर जली सैकड़ो मोटरसाइकिलें, मची अफरा तफरी

कैंट रेलवे स्टेशन परिसर के पार्किंग में लगी भीषण आग, सैकड़ों वाहन जलकर खाक

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार की रात को आग लग गयी। आग की चपेट में आये लगभग 200 मोटरसाईकिल जलकर खाक हो गई। आग लगने से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी के सहयोग से आग को काबु किया। 
       प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कर्मचारियों की वाहने पार्किंग में खड़ी होती है। देर रात 200 से अधिक वाहन पार्किंग में खड़ी थी, उस दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पार्किंग में आग लग गयी। जिसकी चपेट में आयी मोटरसाइकिलें धूं-धूं अर जलने लगी, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम रेलवे के कर्मचारियों व आरपीएफ, जीआरपीएफ की सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया। उस दौरान कुछ रेलवे कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डालकर अपने वाहनो को आग से बचाने में  लगे रहे।  रेलवे कर्मचारियों के अनुसार करीब 2 घंटे तक सभी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

आग ने खोली दुर्व्यवस्थाओं की पोल, कर्मचारियों का आरोप आग बुझाने के लिए पार्किंग में नहीं था फायर सेक्शन
       रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे के पार्किंग में शॉर्ट सर्किट के बाद आग बुझाने के लिए कोई फायर सेक्शन मौजूद नहीं था। यदि फायर सेक्शन मौजूद रहता,तो आग लगते ही उसे काबु कर लिया जाता। फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में ज्यादा समय लग गया। जिससे समय रहते आग को काबु नही किया जा सका। वही मौके पर मौजूद वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी को जैसे ही आग की सूचना मिली वैसे ही राहत कार्य और आग बुझाने में जुट गई। मौके पर करीब 200 दो पहिया वाहन जल गए है।

प्राथमिक दृष्टि से आग शॉर्ट सर्किट से लगी है,लेकिन रेलवे के अधिकारी इसकी जांच के बाद ही स्पष्ट कर पाएंगे। वही जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि आस पास के वेंडर और कैंटिंग संचालकों से पूछताछ में बताया जा रहा है, कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow