बिहार: दर्शन के लिए बागेश्वर धाम गया बिहार का युवक अचानक हुआ लापता, खोज में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अमेठी थाने में दी गई और ललन कुमार के मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बिहार के दरभंगा जिले का एक युवक 4 फरवरी को बागेश्वर धाम जाने के लिए घर से निकला था। और लंबी दूरी का सफर कर युवक बागेश्वर धाम पहुंचा। धाम में दर्शन करने के बाद युवक अचानक लापता हो गया। युवक के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस ने उसकी खोज शुरू कर दी है।
6 फरवरी को युवक का फोन बंद हो गया
उल्लेखनीय है कि देश-विदेश से लाखों लोग बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए जाते है। 4 फरवरी को बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना इलाके का युवक ललन कुमार भी बागेश्वर धाम के लिए निकल गया था। वहां पहोंच कर युवक ने दर्शन भी किये। दौरान युवक ने अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी। परंतु, 6 फरवरी को युवक का फोन अचानक बंद हो गया। इस मामले में युवक के परिजन ने स्थानिक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना की जानकारी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अमेठी थाने में दी गई और ललन कुमार के मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
युवक सरकारी स्कूल का टीचर
वहीं, इस मामले में पत्नी सविता ने जानकारी दी कि दो लोग ललन को ढूंढने के लिए निकले है। परंतु अभी तक पता नहीं चल सका है। इस दौरान किसी व्यक्ति का फोन आया की ललन कुमार वर्धा रेलवे स्टेशन के पास अस्पताल में भर्ती हैं। परंतु, अस्पताल जाकर जांच की तो ललन नहीं था। बताया जा रहा है कि ललन पेशे से सरकारी स्कूल में टीचर है. उसके दो बच्चे भी हैं। हाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?






