जन्म शताब्दी पर सम्मानित हुए बाइकर्स

गया। इस दौरान शोरुम के सबसे पहले बाइकर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सिगरा स्थित यूस अग्रवाल शोरुम में आयोजित जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सभी को उनके विचारों को बताया गया। अधिष्ठाता यू.स.अग्रवाल ने अपने शोरुम के सबसे पहले ग्राहक विवेक शाह जिनकी गाड़ी संख्या सीडी100 जिसका नंबर यूजीजेड 1981 है, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया

जन्म शताब्दी पर सम्मानित हुए बाइकर्स

जन्म शताब्दी पर सम्मानित हुए बाइकर्स


वाराणसी। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के संस्थापक व चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल का जन्म शताब्दी दिवस मनाया गया। इस दौरान शोरुम के सबसे पहले बाइकर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सिगरा स्थित यूस अग्रवाल शोरुम में आयोजित जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सभी को उनके विचारों को बताया गया। अधिष्ठाता यू.स.अग्रवाल ने अपने शोरुम के सबसे पहले ग्राहक विवेक शाह जिनकी गाड़ी संख्या सीडी100 जिसका नंबर यूजीजेड 1981 है,

स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया साथ ही एक और बाइकर्स अमरीक चंद्र शर्मा जिनकी गाड़ी सीडी 100 जिसका यूपी 65 जेड 1663 है को वाराणसी एरिया आॅफिस के निर्झर उपाध्याय के द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा रोपण भी किया गया। इस दौरान उमेश नायक,अभिषेक श्रीवास्तव, रवि सिंह व अन्य लोग उपस्थि रहें। यूएस अग्रवाल एंड कंम्पनी के सीईओ कुशाग्र अग्रवाल ने बताया कि एक जुलाई  से 10 अक्टूबर  तक प्रति दिन एक मोटरसाइकिल डिजीटल कैश बैक के द्वारा जीत सकते है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow