खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर खाया एमडीएम

चंदौली ;- बच्चों को कुपोषण रहित बनाने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाने के लिए विद्यालयों में पौष्टिक भोजन एमडीएम के माध्यम से उपलब्ध करा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के बहुत सारे विद्यालयों में बच्चों को मानक के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर खाया एमडीएम

खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर खाया एमडीएम
 चंदौली  ;- बच्चों को कुपोषण रहित बनाने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाने के लिए विद्यालयों में पौष्टिक भोजन एमडीएम के माध्यम से उपलब्ध करा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के बहुत सारे विद्यालयों में बच्चों को मानक के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। जिसकी शिकायत समय-समय पर शासन को प्राप्त होती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने एक अनूठी पहल की शुरुआत किया।

जिससे बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके। इसकी शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी  ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठिया से की । जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर एमडीएम का खाना खाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। इसको सुनिश्चित करने के लिए मैं प्रतिदिन किसी एक विद्यालय में बच्चों के साथ बैठकर एमडीएम का खाना उनके साथ खाऊंगा। जिससे कमियों को दुरुस्त किया जा सके। इस कार्य के लिए मैं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लूंगा और उनसे अपील करूंगा कि बच्चों के खाने को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सभी लोग आगे आए हैं । जिससे आने वाला कल का भविष्य शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ हो। बच्चे अपने बीच खंड शिक्षा अधिकारी को खाना खाते देख बहुत रोमांचित एवं हर्षित थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लाल बहादुर मौर्य, एआरपी जयप्रकाश यादव एवं अन्य लोगों उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow