खंड शिक्षा अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी,;- रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भवानीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को प्रधानाध्यपिका मालती देवी तथा प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद मौर्य की देखरेख में छात्रों द्वारा अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्रों द्वारा मतदान संबंधी नारे लगाते एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए भवानीपुर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर रैली समाप्त हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी ;- एबीएसए ने शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाया शपथ,छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
वाराणसी,;- रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भवानीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को प्रधानाध्यपिका मालती देवी तथा प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद मौर्य की देखरेख में छात्रों द्वारा अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में छात्रों द्वारा मतदान संबंधी नारे लगाते एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए भवानीपुर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर रैली समाप्त हुआ। रैली के उपरांत विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने अपने अभिभावकों तथा आसपास के लोगों को 1 जून को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। रैली में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार मौर्य, प्रधानाध्यापिका मालती देवी, नोडल चंद्रमणि पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, जयप्रकाश पाल, स्मृति प्रकाश, अर्चना त्रिपाठी, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार कनौजिया, चंद्र मोहन सिंह ,संजय कुमार इत्यादि अध्यापक गण व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
What's Your Reaction?