सी ए दिवस के अंतर्गत रक्तदान दिवस एवं नेत्र रोग कैंप का हुआ आयोजन॥
वाराणसी दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित सीए. दिवस के अंतर्गत आज़ शनिवार को शाखा परिसर आई. सी. ए. आई. भवन, प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी में रक्तदान" एवं नेत्र रोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
सी ए दिवस के अंतर्गत रक्तदान दिवस एवं नेत्र रोग कैंप का हुआ आयोजन॥
रोहित सेठ
वाराणसी दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित सीए. दिवस के अंतर्गत आज़ शनिवार को शाखा परिसर आई. सी. ए. आई. भवन, प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी में रक्तदान" एवं नेत्र रोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम के संयोजक सीए .करनदीप सिंह, सीए .अंकिता प्रभाकर ,सीए. गुरप्रीत सिंह सीए .रोहित विशम्भरी रहे |संस्था की तरफ से जारीप्रेस विञपटी में बताया गया की दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित सीए. दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक - ०६.०७.२०२४ दिन शनिवार को शाखा परिसर आई. सी. ए. आई. भवन, प्लॉट न० २बी प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, वाराणसी में सुबह १०:०० से ब्लड बैंक बी.एच. यू , करौली डायग्नॉस्टिक और ए स जी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर "रक्तदान",स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण द्धारा किया I और उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए आज के समय में स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को बताया ! उन्होंने यह भी बताया कि हर व्यक्ति को वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए एवं स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह पर रक्तदान करके किसी के जीवन की रक्षा कर सकता है l कार्यक्रम में 65 यूनिट ब्लड का स्वैच्छिक रक्तदान किया गयाl
इस कार्यक्रम के संयोजक सीए .करनदीप सिंह, सीए .अंकिता प्रभाकर , सीए. गुरप्रीत सिंह सीए .रोहित विशम्भरी रहें l
इस कार्यक्रम में सदस्यों एवं सीए छात्रों और उनके परिवार की सहभागिता रही |इस कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सी.ए. नीरज कुमार सिंह शाखा सचिव सीए. वैभव मेहरोत्रा व शाखा कोषाध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी ,शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु ,एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष, सी.ए. बृजेश कुमार जयस्वाल ,सी.ए. शिशिर उपाधयाय, सी.ए. द्विजेन्द्र कुमार सिंह, सी.ए. सुकान्त रॉय ,सी.ए. जय वर्मा ,सी.ए. शिव नारयण केशरी ,सीए मोहित कुमार यादव, सीए ऋषभ वी प्रभाकर ,सी.ए. रसल बरनवाल, सी.ए. मृदुला मालू, सीए सतीश चौबे आदि लोगों की सहभागिता रही |
धन्यवाद |
SD/sa
What's Your Reaction?