ब्रह्मा राष्ट्र एकम राम पदयात्रा के माध्यम से राम के आदर्शों का देगी संदेश
वाराणसी ;- ब्रह्म राष्ट्र एकम कम के सचिव डॉक्टर सचिन सनातनी ने पत्रकार वार्ता कर जनता से अनुरोध कृते हुए कहा कि समस्त राम भक्त सनातनीयों को सहर्ष सूचित कर रहा हूं कि अयोध्या में 22 जनवरी बहुप्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पश्चात 2 फरवरी 2024 से 17 मार्च 2024 तक 45 दिवसीय रामपथ गमन के अंतर्गत अति पावन श्रीराम पग यात्रा आयोजित होना है । यह यात्रा देवादि देव महादेव की नगरी काशी से चलकर श्री राम की नगरी अयोध्या से प्रारंभ होंगी और विभिन्न तीर्थक्षेत्रो से होकर श्रीलंका तक जाएगी और पुनः वापस अयोध्या होते हुए काशी पर समाप्त होगी।
ब्रह्मा राष्ट्र एकम राम पदयात्रा के माध्यम से राम के आदर्शों का देगी संदेश
वाराणसी ;- ब्रह्म राष्ट्र एकम कम के सचिव डॉक्टर सचिन सनातनी ने पत्रकार वार्ता कर जनता से अनुरोध कृते हुए कहा कि समस्त राम भक्त सनातनीयों को सहर्ष सूचित कर रहा हूं कि अयोध्या में 22 जनवरी बहुप्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पश्चात 2 फरवरी 2024 से 17 मार्च 2024 तक 45 दिवसीय रामपथ गमन के अंतर्गत अति पावन श्रीराम पग यात्रा आयोजित होना है । यह यात्रा देवादि देव महादेव की नगरी काशी से चलकर श्री राम की नगरी अयोध्या से प्रारंभ होंगी और विभिन्न तीर्थक्षेत्रो से होकर श्रीलंका तक जाएगी और पुनः वापस अयोध्या होते हुए काशी पर समाप्त होगी। यह पगयात्रा जिन जिन स्थलों से होकर गुजरेगी वहां भगवान राम के आदर्शों एवं मूल्यों के विषय में व्याख्यान और संध्या भजन जैसे कार्यक्रमों के साथ, प्रभु श्री राम के चरण रज और जल को भी आस्था स्वरुप संग्रहित किया जायेगा । यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति एवं सद्भावना को स्थापित कर सनातन राष्ट्र का भव्य निर्माण करना है जिसमें आप समस्त की सहभागिता उपयोगी और हितकर सिद्ध होंगी ।
इस यात्रा हेतु अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल भूपेंद्र सिंह बघेल जी, लोकप्रिय धर्म प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी, महंत हनुमानगढ़ी राजूदास जी, योग गुरु रामदेव जी और भाजपा केंद्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल और राज्य स्तर के प्रवक्ता श्री राकेश त्रिपाठी जी सहित अनेक संतो और प्रसिद्ध व्यक्तियों कि शुभकामनायें लिखित रूप से प्राप्त हो चुकी है। यात्रा आयोजित करने वाली संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा आगामी 20 जनवरी को शाम 3:30 बजे से वाराणसी के श्रृंगेरी मठ महमूरगंज में यात्रा पूर्व श्री राम समागम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
इससे पहले 9 जनवरी को काशी के विद्वतजनों यात्रा संबंधित एक बैठक संपन्न की जा चुकी है जिसमें संकट मोचन के मुख्य महंत विश्वम्भरनाथ, सतीशचंद्र मिश्र, पूर्व मेयर श्री मोहले जी, समेत कई विद्वतजनों ने अपना बधाई सन्देश प्रेषित करते हुए श्रीराम पग यात्रा को ऐतिहासिक बताया और सबके साथ आने का आह्वाहन किया । प्रभु श्री राम ने अपने जीवन में जाति भेदभाव को मिटाया। इसी संदर्भ में ब्रह्मराष्ट्र एकम ने जाति भेदभाव को दरकिनार करते हुए दिनांक 20 जनवरी 2024 को सभी जाति व सभी वर्ग के लोगो को एक मंच पर आने हेतु आमंत्रित किया है ताकि उनके समक्ष प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शो पर एक संगोष्ठी और आगामी पगयात्रा पर विचार विमर्श व चर्चा की जा सके। अतः उक्त संदर्भ में आप सभी धर्मानुरागियों से आगामी 20 जनवरी को शाम 3:30 बजे श्रृंगेरी मठ महमूरगंज में इस राम पगयात्रा को सफल बनाने हेतु उपस्थिति प्रार्थनीय है और आप समस्त अपने सहयोगी और इष्ट मित्रों के साथ इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
What's Your Reaction?