लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में जमीनी विवाद में जीजा ने सेल को गोली मार खुद को भी मारी गोली दोनों की मौत

वाराणसी-ससुर से संपत्ति विवाद में जीजा ने साले को गोली मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में घटना घटित होने के बाद दामाद मौके से फरार होकर कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में काफी दिनों से ससुर और दामाद के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर का रहने वाला दामाद आज सुबह ही झगड़ा करने के नियत से असलहा और डेढ़ दर्जन जिंदा कारतूस के साथ ससुर के घर पहुंचा । घर पहुंचने के बाद संपत्ति को लेकर ससुर के साथ-साथ साले और परिवार वालों से झगड़ा करने लगा

लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में जमीनी विवाद में जीजा ने साले  को गोली मार खुद को भी मारी गोली दोनों की मौत 

वाराणसी-ससुर से संपत्ति विवाद में जीजा ने साले को गोली मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में घटना घटित होने के बाद दामाद मौके से फरार होकर कुछ दूर जाकर  खुद को भी  गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में काफी दिनों से ससुर और दामाद के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।  मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर का रहने वाला दामाद आज सुबह ही झगड़ा करने के नियत से असलहा और डेढ़ दर्जन जिंदा कारतूस के साथ ससुर के घर पहुंचा । घर पहुंचने के बाद संपत्ति को लेकर ससुर के साथ-साथ साले और परिवार वालों से झगड़ा करने लगा और अचानक झगड़ा मारपीट में बदल गई इससे गुस्साए दामाद ने साले को निशाना साधते हुए चार राउंड फायर झोंक दिया जिसके बाद साला घायल होकर जमीन पर तड़फड़ाने लगा।  आनन-फानन में परिवार वालों ने पुलिस की सहायता से बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने से इलाज के दौरान मौत हो गई । गोलीबारी में घायल साले को देख दामाद गांव से फरार होकर थोड़ी ही दूरी पर खुद के साथ लाए बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  फिलहाल मौके पर डीसीपी वरुणा जोन पुलिसकर्मियों और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रहे हैं।
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने के बाद 17से18  जिंदा कारतूस बरामद हुए एक परिवार के दो सदस्यों कीमौत से परुजनो का रो रो कर  बुरा हाल  था , गांव में भी कोहराम मच गया 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow