बलिया में दबंगों ने सरकारी रास्ते पर किया कब्जा पीड़ित दर दर ठोकर खाने को मजबूर,न्याय दिलाने में असफल

खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में कुछ दबंग लोग गांव की सरकारी जमीन को ही अतिक्रमण कर लिया गया है।चारो तरफ से सरकारी जमीन पर बाउंड्री दे दी गई और आने जाने वाले पर गेट लगा दिया ।

गांव की सरकारी जमीन पर दबंगों के कब्जे से एक कुनबा हुआ परेशान, रास्ते के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार,डीएम से सीएम तक किया शिकायत, फिर भी नही मिला न्याय। 
रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी
स्थान - बलिया यूपी
डेट - 07/02/2024

- खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में कुछ दबंग लोग गांव की सरकारी जमीन को ही अतिक्रमण कर लिया गया है।चारो तरफ से सरकारी जमीन पर बाउंड्री दे दी गई और आने जाने वाले पर गेट लगा दिया । जिससे एक कुनबे के लिए आने जाने के लिए रास्ता नहीं है।घर के दोनो तरफ गडही है और इन दबंगों के आगे हम दलित लोग क्या कर सकते है।इसकी शिकायत एसडीएम से लेकर डीएम तक किया हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रधान भी इनसे कहे की उन लोगो के लिए रास्ता दे दीजिए लेकिन उन्होंने ने कहा कि ब्लॉग रास्ता नहीं देंगे।उसके बाद तहसील गए और नक्सा देखा गया तो तेरह कड़ी का एक सरकारी नाली दबंगों के खेत में ही निकली।ग्राम प्रधान ने नाली बनवाई और उस नाली से हमलोग निकल जाते थे।वही दबंगों ने बिहार के गोपालगंज से बदमाशों को बुलवाकर हमलोगो के कनपट्टी  असलहा सटा कर बारह बजे रात्रि को नाली को पटवा दी गई।थाना पर हम गए लेकिन थाना पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम सिकंदरपुर आए और बास को बंधवा दिए और विधायक के फोन आने के बाद एसडीएम यहां से चले गए।मैं कई जगह अपनी फरियाद लेकर गया लेकिन अभी तक कही मुझे न्याय नही मिला।मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी कोई निस्तारण नहीं किया गया।
बाइट - तेजबहादुर राम पीड़ित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow