सीडीओ वाराणसी ने दिलाई विकसित भारत संकल्प की शपथ*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को कार्यक्रम वरुणा पार जोन स्थित पाण्डेयपुर के आवास विकास के मुड़ी कटवा बाबा पार्क में आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चलाई जा रही एलईडी वैन भी सभास्थल पर पहुंची हुई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल मौजूद थे। उन्होंने आईईसी वैन अर्थात सूचना, शिक्षा एवं संचार वैन के द्वारा एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री विकसित संकल्प यात्रा के तहत प्रदर्शित योजनाओं को बड़े ही धैर्य और इत्मीनान के साथ देखा। एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का पूरे उद्बोधन को भी उन्होंने बैठकर सुना। सीडीओ ने कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति को सराहा।
सीडीओ वाराणसी ने दिलाई विकसित भारत संकल्प की शपथ*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को कार्यक्रम वरुणा पार जोन स्थित पाण्डेयपुर के आवास विकास के मुड़ी कटवा बाबा पार्क में आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चलाई जा रही एलईडी वैन भी सभास्थल पर पहुंची हुई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल मौजूद थे। उन्होंने आईईसी वैन अर्थात सूचना, शिक्षा एवं संचार वैन के द्वारा एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री विकसित संकल्प यात्रा के तहत प्रदर्शित योजनाओं को बड़े ही धैर्य और इत्मीनान के साथ देखा। एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का पूरे उद्बोधन को भी उन्होंने बैठकर सुना।
सीडीओ ने कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति को सराहा। आईईसी वैन द्वारा मोदी के उद्बोधन प्रसारण के पश्चात सीडीओ वाराणसी सभास्थल पर जाकर वहां मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी का विकसित भारत का ख्वाब 2047 तक मुकम्मल कर देना होगा।
इस सपने को वास्तविकता का अमली जामा पहनाने के लिए आप सभी की सहभागिता अपेक्षित है। उन्होंने मोदी जी के कार्यकाल के दौरान निकाली गई जनकल्याणकारी एवं लोकोपकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थी कैंप में आयोजित त्वरित शिकायत निस्तारण के बारे में भी लोगों को समझाया।
यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित रह गया हो, जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसी कृषि सम्मान निधि योजना इत्यादि, तो इस लाभार्थी कैंप में आकर अपना पंजीकरण करवा कर यथोचित तरीके से उसकी पात्रता प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में लगाए गए लाभार्थी कैंप का भी उन्होंने मुआयना किया और लोगों को बड़ी ही सरल भाषा में इसके मकसद के बारे में बताया। कार्यक्रम में वाराणसी नगर निगम के पार्षद अशोक कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में वहां उपस्थित लाभार्थियों को बताया कि कैसे यशस्वी प्रधानमंत्री ने विगत साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में सामान्य तथा दबे-कुचले जनमानस के जीवन में आमूल चूल बदलाव लाया है। उनकी जनकल्याणकारी नीतियां लोगों के दैनिक जीवन में खुशियों का अवसर निर्मित कर रही हैं। अपने क्षेत्र में मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बड़े ही विस्तारपूर्वक वहां उपस्थित दर्शकों को समझाया। साथ ही उन्होंने भी इस बात को दोहराया कि यदि कोई व्यक्ति अपेक्षित पात्रता रखता है और यदि वह लाभ से वंचित रह गया हो, तो वह यहां लाभार्थी कैंप में आकर अपना नाम पंजीकृत करवा कर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सह नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार और केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?