CDO ने जल जीवन मिशन योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान परियोजनाओं पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को समय से पूरा कराए जाने का दिया निर्देश

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा बुधवार को विकास भवन सभागार मे जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कर जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की गहन एवं विस्तृत समीक्षा की।

CDO  ने जल जीवन मिशन योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान परियोजनाओं पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को समय से पूरा कराए जाने का दिया निर्देश

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा बुधवार को विकास भवन सभागार मे जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कर जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की गहन एवं विस्तृत समीक्षा की।


     समीक्षा बैठक में एल & टी को निर्देशित किया गया कि जिस परियोजना पर काम चल रहा है, वहां लेबर की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाये एवं परियोजना में कोई क्वालिटी प्रॉब्लम न आये। प्रमुख परियोजना प्रबंधक तथा डीपीएमयू के सदस्यों को निर्देशित किया

कि पेयजल परियोजनाओं के किए गए सत्यापन के अंतर्गत पाई गई कमियों का कैटेगरी वार सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। एफएसटीसी की प्रगति बहुत ही धीमी गति से चल रही है, जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए।

प्रतिदिन 700 गृह संयोजन कराने का भी निर्देश दिया।अधिशासी अभियंता, जल निगम को निर्देशित किया कि पाई गई कमियों के सापेक्ष कार्यों का मूल्यांकन कर धनराशि की कटौती करते हुए भुगतान की संस्तुति करना सुनिश्चित करें।

परियोजना प्रबंधक एल & टी को निर्देशित किया कि कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करें तथा जो भी कमियां संज्ञान में आती है उसका तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करे।


       बैठक में एस के सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम षष्टम सिस्टम, परियोजना प्रबंधक  एल&टी सुनील सिंह एवं प्लानिंग मैनेजर शमशेर अली, उप परियोजना प्रबंधक मेघराज एंड डीपीएमयू के जिला समन्वयक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow