कैण्ट जीआरपी ने करोड़ों रुपये के साथ दो को दबोचा

कैण्ट जीआरपी ने करोड़ों रुपये के साथ दो को दबोचा

संवाददाता:- राहुल कुमार शर्मा

वाराणसी। होली पर्व पर रेलवे स्टेशनों से लगायत जगह-जगह बरती जा रही विशेष सतर्कता के बीच सोमवार की रात जीआरपी कैट को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने झांरखंड के दो व्यक्तियों के पास से एक करोड़ रूपये बरामद किये हैं। पूछताछ में दोनों रूपयों के बाबत कोई कागजात नही दिखा सकें। इंस्पेक्टर जीआरपी हेमंत कुमार सिंह ने आयकर विभाग को सूचना दी।

आयकर विभाग के लोग मामले की जांच कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि होली पर्व पर अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए तीन दिन से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर पुलिस टीमों व सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान देहरादून एक्सप्रेस से जाने के लिए दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में पिट्ठू बैग लिये दिखाई दिये। संदेह होने पर उनके पूछताछ की गई तो वह पुलिस टीम को बरगलाने की कोशिश करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर थाने लाई। ।

बैग की तलाशी लेने पर दोनों के बैग में 50-50 लाख रूपये मिले तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। पूछा गया कि इतने रूपये कहां से लेकर आ रहे हैं और कहां ले जाना था ? दोनों पहले पुलिस को बरगलाने की कोशिश करते रहे। कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि दोनों का नाम सुबोध और अभिषेक है। दोनों झारखंड के निवासी हैं। इन दोनों ने इंस्पेक्टर को बताया कि झारखंड के खाटू श्याम ट्रेडर्स के मालिक ने उन्हें बनारस भेजा था। बताया था कि वहां एक व्यक्ति मिलेगा और वह जो देगा उसे ले आना। हालांकि पुलिस को उनके इस बयान में झोल नजर आ रहा है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाने पहंुच गई है और दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow