प्रयागराज के भाजपा नेता की कार बरेली में डिवाइडर से टकराई भाजपा भाजपानेता आदित्य मिश्रा की मौत
liveupweb बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा डिवाइडर पर देर रात इनोवा कार टकरा गई जिसमें दिवंगत महंत नरेंद्र गिरी के करीबी रहे आदित्य नारायण मिश्रा और ऊसके दोस्त पप्पू पांडे की मौत हो गई

liveupweb बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा डिवाइडर पर देर रात इनोवा कार टकरा गई जिसमें दिवंगत महंत नरेंद्र गिरी के करीबी रहे आदित्य नारायण मिश्रा और ऊसके दोस्त पप्पू पांडे की मौत हो गई. आदित्य का नाम महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में भी सामने आया था. नरेंद्र गिरी के मौत मामले में उनसे भी जांच सीबीआई ने पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में शादी समारोह शामिल होकर लौट रहे थे कि तभी सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महंत नरेंद्र गिरी ने सुसाइड नोट में कथित बीजेपी नेता और ठेकेदार आदित्य नारायण मिश्रा से पैसे लेने की बात का जिक्र किया था. वे दिवंगत महंत के बेहद करीबियों में शामिल रहे हैं. संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में कई सालों तक प्रसाद की दुकान भी चलाते थे
What's Your Reaction?






