Car-nival womans car rally को वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने किया रवाना

Car-nival womans car rally को वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने किया रवाना

दि बनारस क्लब लि., माहेश्वरी क्लब व द अर्बन स्वैग के संयुक्त तत्वाधान में CAR-NIVAL Women's car rally का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक CEAT Tyre व सह संयोजक चेतमनी ऑनमिण्ट्स और जी एल झंवर इनवेस्टमेंट रहे ।

द अर्बन स्वैग की अध्यक्ष पूजा मधोक ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें कि 150 मिनट में बनारस क्लब के प्रांगण से शुरू एक ट्रेजर हंट को पूरा कर पुनः वही पहुंचना था। माहेश्वरी क्लब के अध्यक्ष आनंद झंवर व बनारस क्लब के मानद सचिव दीपक माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष गौरव दास द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। ट्रेजर हंट के शुरुआत में मनीष माहेश्वरी ने इसके नियम को विस्तार से प्रस्तुत किया व सभी को इस खेल में रोड सेफ्टी को ध्यान में रखने का संदेश भी दिया।

ट्रेजर हंट का फ्लैग आफ मुख्य अतिथि वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ए. डी. एम. सिटी गुलाब चंद व बनारस क्लब के मानद सचिव दीपक माहेश्वरी द्वारा किया गया। माहेश्वरी क्लब के सचिव अक्षय मूंदड़ा ने बताया कि ट्रेजर हंट में 4 विजेता व 15 सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही वे सबसे सुंदर सजी गाड़ी को भी पुरस्कृत किया जायेगा द अर्बन स्वैग की सचिव एकता कपुर ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है व समाज में महिलाओं के प्रति सोच में आये बदलाव को भी दर्शाता है।

इस कार्यक्रम की विजेता टीम रही जिनको 21000रु की धनराशि व अन्य कई उपहारों से पुरस्कृत किया गया। इसी श्रृंखला में दूसरे स्थान पर टीम व चौथे स्थान पर की टीम विजयी रही जिनको धनराशि व अनेक उपहारों से सम्मानित किया गया। की की को सर्वश्रेष्ठ गाड़ी सजाने के लिये पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि कौशल राज शर्मा ने अपने आशिर्वचन में सभी विजेताओं का अभिनंदन किया गया व अन्य सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया।

इस कार्यक्रम का संचालन सोनिया भसीन, सोनिया मारू, प्रतीक मूंदड़ा, योगेश भुराड़िया व निशांत नेवर के संयुक्त योगदान से संपूर्ण किया गया। माहेश्वरी क्लब के कोषाध्यक्ष कमल राठी ने अपनी संस्था, बनारस क्लब व द अर्बन स्वैग के सभी उपस्थित सदस्यों को व सभी प्रायोजकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से दीपक माहेश्वरी, गौरव दास, उदय राज गढ़िया, अतुल सेठ, प्रफुल सोमानी, राकेश बजाज, रितेश टिबरेवाल, जयदीप सिंह, कृष्णा कुमार सोमानी, श्रीराम चितलांगिया, मिनी सबरवाल, साक्षी कपुर, पीयुष कोठारी, रवि सारडा, नीलेश चांडक, गोविंद भरानी, रमेश साबू, संजीव चांडक, प्रवीण अग्रवाल, निधि मेहरा, सविता राठी, आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow