सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स को मिली बड़ी सफलता गाजीपुर में हो रहे अवैध अफीम की खेती का किया पर्दाफाश
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स को मिली बड़ी सफलता गाजीपुर में हो रहे अवैध अफीम की खेती का किया पर्दाफाश 9131 वर्ग मीटर में चल रही थी अवैध अफीम का कारोबार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम ने पूरी फसल को नष्ट कर आरोपियों की तलाश की शुरू इस मामले में विस्तार से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने बताया किविशेष सूचना के आधार पर नारकोटिक्स आयुक्त श्री दिनेश बौद्ध के मार्गदर्शन में तथा उत्तर प्रदेश के उप नारकोटिक्स आयुक्त श्री प्रवीण बाली के निर्देश पर सहायक नारकोटिक्स आयुक्त श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा लखनऊ एवं गाजीपुर की एक संयुक्त टीम गठित की गई। अधीक्षक एस के सिंह और के के श्रीवास्तव के
नेतृत्व में टीम ने वाराणसी जिले के सिंहवार गांव में गंगा नदी के किनारे अवैध खेती का पता लगाया। यह खेती नदी के किनारे 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में बिखरे हुए भूभागों में फैली हुई थी। जिला अधिकारियों और सीबीएन, लखनऊ और गाजीपुर के अधिकारियों की मौजूदगी में 9131 वर्ग मीटर अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया।
What's Your Reaction?






