40 लाख हीरोइन के साथ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा एक हीरोइन तस्कर को

वाराणसी ;- घटना के बारे में बताया जाता है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक के के श्रीवास्तव को लगातार या सूचना मिल रही थी की पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर हीरोइन की तस्करी हो रही है

40 लाख हीरोइन के साथ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा एक हीरोइन तस्कर को

40 लाख हीरोइन के साथ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा एक हीरोइन तस्कर को
   वाराणसी ;- घटना के बारे में बताया जाता है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक के के श्रीवास्तव को लगातार या सूचना मिल रही थी की पूर्वांचल में बड़े पैमाने  पर हीरोइन की तस्करी हो रही है अपनी इस सूचना को और मजबूत करते हुए केके श्रीवास्तव अधीक्षक नए मुखबिरों  का जाल बिछाया उसके बाद अपने उच्च अधिकारी से संपर्क कर उन्होंने 40 लाख हीरोइन के साथ एक हीरोइन तस्कर को 40 लाख की हीरोइन के साथ धर दबोचा   उसके बाद केंद्रीय ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि


एक गुप्त  सूचना के आधार पर, श्रीमान दिनेश बौद्ध, भारत के नारकोटिक्स आयुक्त, श्री विजेंद्र चौधरी, उप नारकोटिक्स आयुक्त एवं श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, सहायक नारकोटिक्स आयुक्त, लखनऊ उत्तर प्रदेश इकाई के निर्देशन में सूचना का सत्यापन अधीक्षक श्री के. के. श्रीवास्तव  गाजीपुर, द्वारा किया गया तत्पश्चात श्री के. के. श्रीवास्तव अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यालय अधीक्षक निवारक, निवारक एवं सूचना प्रकोष्ठ, गाजीपुर द्वारा टीम तैयार की गई जो की दिनांक 23.06.2024.  को आशापुर बस स्टैंड, वाराणसी में चिन्हित स्थान पर पहुंचे और मौके  पर एक व्यक्ति को ०.220 किलोग्राम हीरोइन के व्यापार  के साथ एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत की गई कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया । जिसकी कीमत लगभग 40 लाख मानी जा रही है आगे की जांच कार्यवाही चल रही है।
केंद्रीय ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इस अभियान से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला,  क्योंकि इस तरह के नशे सौदागरों को झटका लगने से महिलाओं में भी खुशी की लहर देखने को मिली क्योंकि हीरोइन से पूरा परिवार तबाह हो जा रहा था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow