सेंट्रल टीबी डिविजन की टीम ने क्षय उन्मूलन गतिविधियों को परखा
वाराणसी, 22 अगस्त 2022 – देश को वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इसके लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत विभिन्न गतिविधियां, जांच, उपचार और जन जागरूकता अभियान लगातार संचालित किए जा रहे हैं। इसको देखते हुये एनटीईपी की ज्वाइंट सपोर्टिव सुपरविजन (जेएसएस) मिशन के अंतर्गत दिल्ली से आई सेंट्रल टीबी डिवीजन की 11 सदस्यीय टीम ने सोमवार को जनपदस्तरीय अधिकारियों का संवेदीकरण किया। इसके साथ ही एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, एलबीएस रामनगर, बीएचयू, हेरीटेज मेडीकल कॉलेज और शिवपुर शहरी सीएचसी में क्षय उन्मूलन संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
वाराणसी, 22 अगस्त 2022 – देश को वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इसके लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत विभिन्न गतिविधियां, जांच, उपचार और जन जागरूकता अभियान लगातार संचालित किए जा रहे हैं। इसको देखते हुये एनटीईपी की ज्वाइंट सपोर्टिव सुपरविजन (जेएसएस) मिशन के अंतर्गत दिल्ली से आई सेंट्रल टीबी डिवीजन की 11 सदस्यीय टीम ने सोमवार को जनपदस्तरीय अधिकारियों का संवेदीकरण किया। इसके साथ ही एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, एलबीएस रामनगर, बीएचयू, हेरीटेज मेडीकल कॉलेज और शिवपुर शहरी सीएचसी में क्षय उन्मूलन संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
केंद्र स्तरीय टीम का नेतृत्व नेशनल टास्क फोर्स फॉर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अशोक भारद्वाज कर रहे हैं। इसमें डब्ल्यूएचओ इंडिया के डीआर एंड लेटेंट टीबी के नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डॉ मलिक परमार, यूएसएआईडी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (हेल्थ) डॉ भाविया वाड्रा,
आईडीडीएस के टीम लीड डॉ संजीव सैनी, डब्ल्यूएचओ एनटीईपी नेशनल कंसल्टेंट डॉ शिवावलीनाथन, डब्ल्यूएचओ एनटीईपी मेडीकल कंसल्टेंट डॉ रचना विश्वजीत, डॉ राहुल सांघवी, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ पीएस प्रीति, डॉ किरन के एवं डॉ विनोद कुमार शामिल हैं।
पहले दिन इस टीम को सीएमओ डॉ संदीप चौधरी सहित जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमित सिंह, एमओ डीटीसी डॉ अन्वित श्रीवास्तव, डीपीसी संजय चौधरी, डीपीपीएमसी नमन गुप्ता, डीपीटीसी विनय मिश्रा, वरिष्ठ टीबी सुपरवाइज़र (एसटीएस) व अन्य जिला क्षय रोग केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी ने चिन्हित व निर्धारित स्थानों पर भ्रमण कराया। इसके साथ ही टीम ने एमडीआर व एक्सडीआर क्षय रोगियों तथा उनके उपचार के लिए सहयोगियों के यहाँ भ्रमण कर उनसे संवाद किया।
सीएमओ ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेंट्रल टीबी डिवीजन के अपर उप महानिदेशक डॉ आलोक माथुर के निर्देशानुसार केंद्र स्तरीय टीम ने जिला क्षय रोग केंद्र सहित अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीटीओ डॉ पीयूष राय ने केंद्र स्तरीय टीम को सभी क्षय रोग जांच व उपचार केन्द्रों के बारे समस्त जानकारियों से अवगत कराया। डीटीओ डॉ पीयूष राय ने बताया कि मंगलवार को टीम जिला क्षय रोग केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माइक्रोस्कोपी केंद्र, पैरीफेरल हेल्थ इन्स्टीट्यूशन, एसडबल्यूसी, सीबी-नाट सुविधा सहित निजी चिकित्सक, कैमिस्ट, ट्रीटमेंट सपोर्ट सेंटर आदि स्थानों का निरीक्षण करेगी। वहीं बुधवार को जिलाधिकारी, सीएमओ तथा अन्य अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ निरीक्षण को लेकर विस्तार से समीक्षा करेंगे। इसके अगले दिवसों में यह टीम राज्य व केंद्र स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
What's Your Reaction?