भूमि के नाम पर ठगी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा स्थित मकदूमबाबा मोहल्ला में भूमाफियाओं द्वारा लगभग तीन विस्वा में फैले दशको पुरानी पोखरी को पाटकर बेखौफ विक्रय किये जाने से क्षेत्रीय नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

भूमि के नाम पर ठगी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

भूमि के नाम पर ठगी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा 

पुलिस चौकी पर दलालों व भू माफियाओं का दबदबा 


मकदूमबाबा निवासी दिनेश त्यागी, शोभनाथ, हरिप्रसाद, श्यामबाबू कनौजिया, महेन्दर प्रसाद, राजेन्दर सहित सैकड़ो लोगो का आरोप है कि मकदूमबाबा स्थित दशको पुरानी पोखरी में हरिजन बस्ती के लोग चमड़ा धोने का काम करते थे। परंतु समय बदला और उक्त पोखरी पर भूमाफियाओं की नजर लग गयी। भू-माफियाओं ने पुलिस से सांठगांठ कर पोखरी को पटवाने का कार्य शुरू किया तो स्थानीय लोगो ने विरोध करते हुए पुलिस चौकी बजरडीहा में लिखित तहरीर दिया। आरोप है कि स्थानीय पुलिस भूमाफियाओं का साथ देते हुए शिकायतकर्ता को हिरासत में ले लिया, जिसका भूमाफियाओं ने लाभ उठाकर पोखरी को कूड़ा व मिट्टी से पटवाकर चहारदीवारी तैयार कराकर प्लाटिंग का कार्य करने लगे।


मूलरूप से आजमगढ़ निवासी राजु गौड़ का आरोप है कि भूमाफियाओ का बजरडीहा निवासी दलाल बचाऊ मिला, उसने सस्ता भूमि दिलाने का वादा कर पाण्डेयपुर निवासी दिनेश त्रिपाठी से भेंट करा दिया। दिनेश त्रिपाठी ने भूमि देने का झांसा देकर पचास हजार रूपया बतौर बयाना वसूल लिया। जब पीड़ित ने भूमि सम्बन्धित कागजात की मांग किया तो कागजात देने में आनाकानी करते हुए गवाहो के समक्ष लिखित तौर पर रूपया वापस करने को कहकर जबरदस्ती पावतीपत्र पर गवाहो समेत पीड़ित का हस्ताक्षर कराकर पूरा रूपया वापस नही किया, जिससे क्षुव्ध पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दिया परन्तु पुलिस ने उक्त भू-माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया और न ही कोई मुकदमा ही दर्ज किया है, जिससे भू-माफियाओं का हौसला बुलन्द है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पाण्डेयपुर निवासी दिनेश त्रिपाठी दशको से बजरडीहा पुलिस की दलाली कर अपना जीविकोपार्जन करता है। दोपहर से लगायत देर रात्रि तक बजरडीहा में घूमता है। उसने झांसा देकर अन्य कई लोगो से भी रूपया वसूल कर लिया है उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नही करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow