VNS पब्लिक स्कूल के ओलम्पिक खेल के तीसरे दिन शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर के प्रांगण में चल रहे पूर्व संस्थापक व निदेशक (वाराणसी पब्लिक स्कूल व ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय) ‘स्व0 श्याम नारायण पाण्डेय जी की 6वीं0 पुण्यतिथि पर जिला ओलम्पिक के तत्वाधान में चतुर्थ जिला स्तरीय ओलम्पिक खेल के तीसरे दिन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री सुशील सिंह (विधायक, सैयदराजा चन्दौली) थे।
जिनका स्वागत उ0प्र0 ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री अमित पाण्डेय जी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर व प्रतीक चिन्ह लगाकर किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व0 श्याम नारायण पाण्डेय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा ओलम्पिक ध्वज का आरोहण किया गया व शांति के प्रतीक सफेद कबूतर, व बैलून आसमान में उड़ाकर खेल के शुभारम्भ का संकेत दिया गया व खेल के प्रति शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से खेल की भावना का विकास होता है और मैं चाहूँगा कि जीवन में हमेशा स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर देशप्रेम की भावना से कार्य करना चाहिए क्योंकि जो देश के लिए कार्य करता है उसका नाम इतिहास में सदैव अमर रहता है। और खेल की भावना को प्रोत्साहन देने में विद्यालय सबसे अच्छी भूमिका निभाते हैं। इस दृष्टि से वाराणसी पब्लिक स्कूल ग्रूप आॅफ एजुकेशन पूरी तरह से अपना कत्र्तव्य निर्वहन कर रहा है। साथ ही मैं सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की हृदय से शुभकामना प्रेषित करता हूँ।
उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री नीलकांत गुप्ता सह निदेशक श्री के0के0 पाण्डेय, श्री शशिकान्त गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पाॅल,श्रीमती उपमा पांडेय उपाध्यक्ष योग संघ वाराणसी, अध्यापकगण, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी उ0प्र0 ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य श्री अमित पाण्डेय ने दी।
What's Your Reaction?