किसान दिवस पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
शनिवार को किसान दिवस व स्वच्छता पखवाडा (16 से 31 दिसम्बर) का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डा. तुषार कान्ति बेहरा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 100 किसानों को सम्बोधित किया गया जिसमें निदेशक महोदय ने युवा किसानों को कृषि क्षेत्र में उद्यमी बनने कि सलाह दी तथा यह मिर्च बेल्ट होने के कारण किसानों को हरी मिर्च का उचित मूल्य न मिलने कि स्थिति में एफ. पी. ओ. के माध्यम से हरी मिर्च पाउडर बनाने कि तकनीकी देने कि बात कही
किसान दिवस पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
रोहनिया।किसान दिवस के अवसर पर शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा शाहंशाहपुर गांव में शनिवार को किसान दिवस व स्वच्छता पखवाडा (16 से 31 दिसम्बर) का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डा. तुषार कान्ति बेहरा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 100 किसानों को सम्बोधित किया गया जिसमें निदेशक महोदय ने युवा किसानों को कृषि क्षेत्र में उद्यमी बनने कि सलाह दी तथा यह मिर्च बेल्ट होने के कारण किसानों को हरी मिर्च का उचित मूल्य न मिलने कि स्थिति में एफ. पी. ओ. के माध्यम से हरी मिर्च पाउडर बनाने कि तकनीकी देने कि बात कही तथा संस्थान व एफ. पी. ओ. द्वारा किसानों को हाई-टेक नर्सरी में तैयार मिर्च के पौध उपल्ब्ध कराने कि बात कही।
संस्थान के देख रेख में किसानों द्वारा सब्जी बीज उत्पादन करने हेतू किसानों को प्रोत्साहित किया व एपीडा एवं एफपीओ के माध्यम से हरी मिर्च को किसान भाई किस प्रकार निर्यात कर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है इस विषय पर भी चर्चा की गयी। इसी क्रम में संस्थान के तीनों विभागाध्यक्ष डा0 नागेन्द्र राय (फसल सुधार), डा0 अनन्त बहादुर (फसल उत्पादन), डा0 अरबिन्द नाथ सिंह (फसल सुरक्षा) ने किसानों को सब्जी उत्पादन कैसे बढाए एवं रोग व किटो को कैसे नियत्रित किया जाए इस विषय पर चर्चा की। इसी क्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा0. शुभादीप रॉय ने भी संस्थान की उन्नतशील किस्मों से किसानों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक वाई. एस. रेड्डी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में स्वच्छता पखवाडा के उपलक्ष्य में संस्थान के निदेशक, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक व किसानों ने बढ चढ कर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और प्रण किया की हम इसी प्रकार अपने गाँव व घर को स्वच्छ एवं साफ रखेगें।
What's Your Reaction?