गाँधी जयंती पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी। 2 अक्टूबर,2023 महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छता दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी द्वारा आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ककरमत्ता, वाराणसी में गोष्टी, स्वच्छता रैली प्रश्नोतरी प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी l
गाँधी जयंती पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता ही सेवा का संदेश
वाराणसी। 2 अक्टूबर,2023 महात्मा गांधी की जयंती
एवं स्वच्छता दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी द्वारा आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ककरमत्ता, वाराणसी में गोष्टी, स्वच्छता रैली प्रश्नोतरी प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी l
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ. लालजी ने कहा आज राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती है l
सत्य, अहिंसा और प्रेम के पुजारी गाँधी जी और सादगी के प्रतीक शास्त्री जी के बताए रास्ते पर चल कर ही हम एक सशक्त और समबृद्धशाली भारत का निर्माण कर सकते है l गाँधी जी ने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी l प्रधानमंत्री जी द्वारा नौ वर्ष पूर्व शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन गाँधी जी के सपने को साकार कर रहा है l आज का दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l
प्रधानाचार्य कैलाश सिंह ने कहा की आज स्वच्छता की जो शपथ आप लोगों ने लिया है उसका पालन करिये,
स्वच्छता और स्वास्थ्य का गहरा संबध है गंदगी से बीमारियां फैलती हैं lकार्यक्रम के दौरान दिशा क्रिएशन वाराणसी द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से स्वच्छता के बारे मेंजागरूक किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी द्वारा प्रश्नोत्तरी कर दस विजेता मीनाक्षी, रितिका, इस्बा परवीन, तन्न कुमारी, रंजना पटेल, युवराज, सोनी, काजल सत्यनारायण और जूही रावत को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रियंका सोनकर, आशा यादव, राजरानी मौर्या, सौरभ गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, अरुण वर्मा और ओमप्रकाश राजभर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?