रोडवेज पुलिस का सराहनीय काम 2 घंटे में ही मासूम को उसकी मां से मिलवा दिया  नम आंखों सेपरिजनो ने कहा धन्यवाद दरोगा जी

रोडवेज पुलिस का सराहनीय काम 2 घंटे में ही मासूम को उसकी मां से मिलवा दिया  नम आंखों सेपरिजनो ने कहा धन्यवाद दरोगा जी

आंगनवाड़ी केंद्र पढ़ने गई 4 साल की मासूम हुई गुम, डेढ़ घंटे में पुलिस ने खोजा, बेटी देख परिजनों के निकलें आशु, पुलिस की भूरी भूरी प्रसन्ना




वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी इंचार्ज शिवम मिश्रा के तत्परता से पहली बार आंगनबाड़ी केंद्र  से  चार वर्षीय कुसुम गुम हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने रोडवेज चौकी इंचार्ज शिवम मिश्रा को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही डेढ़ घंटे में चौकाघाट से बरामद करने में सफलता मिली है। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन जब चौकी पर पहुंचे तो बेटी को देखते ही खुशी के मारे आंखों से  आँसू  निकल कल गए। परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही जिस तरह से कार्य किया है वो काबिले तारीफ है। उनकी भूरी भूरी प्रसन्ना की है।
बाइट-- रीना बच्ची की मां
नगर निगम के कर्मचारी गुमशुदा मासूम बच्ची कुसुम के पिता विक्की ने बताया कि वो सुबह 6 बजे अपने काम पर गया था। उसकी बेटी मलदहिया  से पंचवटी मंदिर के बगल में आंगनवाड़ी स्कूल में पढ़ने अपनी बड़ी बहन के साथ गई थी। जो घर वापस नहीं आई। एक बजे के बाद जब उसकी खोजबीन की गई तो नहीं मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जो डेढ़ घंटे में खोज निकाला । कुसुम चार बेटों के बाद सबसे छोटी बेटी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow