महादेव महाविद्यालय की संगोष्ठी में व्यक्त की गयी चिंता ,चेतिए! कहीं पेट्रोल से भी महंगी न हो जाय पानी की धार
चिरईगांव/वाराणसी-दिन प्रतिदिन बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण व घटता जल स्तर चिन्ता का बिषय है यदि समय रहते हम लोग सावधान नहीं हुए तो वह दिन भी दूर नहीं जब पानी की धार पेट्रोल की धार से भी महंगी हो जायेगी।ऐसे में में जल संरक्षण के प्रति सचेत रहना होगा।उक्त विचार शनिवार को क्षेत्र के बरियासनपुर स्थित महादेव महाविद्यालय में शनिवार को भूजल संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में सीडीओ के प्रतिनिधि व जल निगम के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच ब्यक्त किया।
महादेव महाविद्यालय की संगोष्ठी में व्यक्त की गयी चिंता ,
चेतिए! कहीं पेट्रोल से भी महंगी न हो जाय पानी की धार
भूजल संरक्षण पर हुई गोष्ठी मे जल संरक्षण का संकल्प
चिरईगांव/वाराणसी-दिन प्रतिदिन बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण व घटता जल स्तर चिंता का विषय है यदि समय रहते हम लोग सावधान नहीं हुए तो वह दिन भी दूर नहीं जब पानी की धार पेट्रोल की धार से भी महंगी हो जायेगी।ऐसे में में जल संरक्षण के प्रति सचेत रहना होगा।उक्त विचार शनिवार को क्षेत्र के बरियासनपुर स्थित महादेव महाविद्यालय में शनिवार को भूजल संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में सीडीओ के प्रतिनिधि व जल निगम के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच ब्यक्त किया।
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अब भी नहीं चेते तो पेट्रोल की तरह पानी के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।
कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि भूगर्भ जलस्तर निरंतर नीचे गिर रहा जो खतरनाक स्थिति की शुरुआत है।बताया कि महादेव पीजी कॉलेज मे वर्षा जल संचय के लिए दो रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये गये हैं जो यहां के जलस्तर को रिचार्ज करते हैं।कालेज के प्राचार्य डॉ.दया शंकर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों के खतरों को भांपते हुए तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त करना होगा।कार्यक्रम को डा.लोकनाथ पाण्डेय, जल निगम की जल प्रयोगशाला में कार्यरत विनोद पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किया।
25 प्रतिभागियों को जल शक्ति अवार्ड -
इस दौरान जल शक्ति मंत्रालय की ओर से भूजल संरक्षण पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें महादेव पीजी कॉलेज की वसुंधरा ने प्रथम,आशुतोष पांडेय ने द्वितीय एवं रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए 25 प्रतिभागियों को जल शक्ति अवार्ड प्रदान किया गया।
इस दौरान बीएचयू के प्रो. अशोक सोनकर, सीनियर हाइड्रो जियो लाजिस्ट भूगर्भ विभाग राहुल शर्मा, जूनियर इंजीनियर जल निगम अंशिका यादव, हौसला प्रसाद,डा.मोहन सिंह,डॉ. मदन गोपाल सिंह, डा. छविनाथ सिंह, डा. गौरव मिश्रा, डा. किरण सिंह,डा.स्वतंत्र प्रकाश,डा.राजेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा.मारूत नंदन मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक अजय सिंह ने किया।
What's Your Reaction?