वार्ड नम्बर 56 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पांडये ने किया जीत व विकास का वादा-

वाराणसी, 04 मई 2023 को होने वाली नगर निकाय चुनाव प्रचार जो अपने चरम पर है उसी कड़ी में कांग्रेस की वार्ड नंबर 56 की कर्मठ व मजबूत प्रत्याशी प्रतिभा पांडये ने अपने क्षेत्र बड़ा लालपुर, ऐड़े, बनवारीपुर, लमही,मड़वा, रसुलपुर,मझभीटीया,में घर- घर जाकर जनसंपर्क किया। इस मौके पर आज अपने प्रधान चुनाव कार्यालय रिंग रोड , चांदमारी स्थित हीरावती पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में वार्ड नंबर 56 के विकास पर प्रतिभा पांडये के चुनाव प्रतिनिधि एडवोकेट कमलाकांत पांडये 'पिंटू' ने कहा कि क्षेत्र की सड़क,सीवर व स्वास्थ्य की इतनी ज्यादा समस्या होने के कारण क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त हैं।

वार्ड नम्बर 56 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पांडये ने किया जीत व विकास का वादा-

वाराणसी, 04 मई 2023 को होने वाली नगर निकाय चुनाव प्रचार जो अपने चरम पर है उसी कड़ी में कांग्रेस की वार्ड नंबर 56 की कर्मठ व मजबूत प्रत्याशी प्रतिभा पांडये ने अपने क्षेत्र बड़ा लालपुर, ऐड़े, बनवारीपुर, लमही,मड़वा, रसुलपुर,मझभीटीया,में घर- घर जाकर जनसंपर्क किया।

इस मौके पर आज अपने प्रधान चुनाव कार्यालय रिंग रोड , चांदमारी स्थित हीरावती पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में वार्ड नंबर 56 के विकास पर प्रतिभा पांडये के चुनाव प्रतिनिधि एडवोकेट कमलाकांत पांडये 'पिंटू' ने कहा कि क्षेत्र की सड़क,सीवर व स्वास्थ्य की इतनी ज्यादा समस्या होने के कारण क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त हैं। उन्होंने  कहा कि हम वादा नही नेक इरादा के साथ इस चुनाव को जीत रहे हैं

अगर जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पांडये को अपना आशीर्वाद दिया तो हम कह सकते हैं उनकी सारी समस्याओं का हल जल्द होगा जिससे किसी को निराशा का सामना नही करना पड़ेगा। इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता शैलेश त्रिपाठी, अभिषेक दुबे,संदीप पाठक, शैलेन्द्र तिवारी राजन, आशुतोष पांडये, मुनीश रजा, मो.इरशाद, सतेन्द्र पांडये, पंकज पांडये, रामाधार यादव, राजन सिंह,डॉ अंकित सिंह, प्रेम राजभर, सत्येन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow