Congress leader Lallu gave support to the movement of ballia journalists himself by protesting

ballia news , paper leak  खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया पेपर लीक के मामले में पत्रकारों से लेकर राजनीतिक पार्टियां तक लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं। और धरना का आज पांचवा दिन है

Congress leader Lallu gave support to the movement of ballia journalists himself by protesting

ballia news , paper leak  खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया पेपर लीक के मामले में पत्रकारों से लेकर राजनीतिक पार्टियां तक लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं। और धरना का आज पांचवा दिन है उसी क्रम मे आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों के समर्थन मे बलिया पहुँचे। जहां बलिया डीएम कार्यालय के सामने अपने

सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विशाल धरना प्रदर्शन किया है।और अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बड़े अफसोस कि बात है लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को प्रताणित किया जाता हैं सच को दबाने का काम किया जा रहा हैं। यह परंपरा बनती जा रही है सरकार अपने तानाशाही रवैये को पूरी तरह से प्रदर्शित कर रही हैं पत्रकार साथियों ने सच को लिखा ।इस लिए उन तीन पत्रकारों को जेल भेज दिया।

जो बोले उसे कुचल दो, जेल भेज दो , संविधान को बचाने के लिए चाहे लाठी खाना पड़े ।आज कांग्रेस पार्टी का एक दल तीन पत्रकारो के परिजनो से मिले हैं। और परिजनों को आश्वासन दिया है कि जबतक आपको तीनो पत्रकारों को रिहा नही करा लेते तबतक आपके

साथ खड़ी रहेगी।आपकी न्याय की लड़ाई लड़ेगी।मिर्जापुर में एक पत्रकार ने मिडडे मिल की पोल खोली तो पत्रकार को जेल भेज दिया, आगरा में चुनाव बीतने एक पत्रकार साथी मामले को उजागर किया नौजवानों के भविष्य को बचाने के लिए अंग्रेजी का पेपर को अपने

पेपर में प्रकाशित किया ।इस सरकार में नकल माफिया सक्रिय है नकल माफियाओ पर लगाम नही है कांग्रेस पार्टी जबतक तीन पत्रकार साथियो की  रिहाई नही हो जाती तबतक लड़ाई जारी रहेगी।यह लड़ाई जनपद स्तरपर ,तहसील स्तरपर ले जाएंगे और सरकार तीनो पत्रकार को रिहा करने पड़ेगा।
बाइट- अजय कुमार लल्लू कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow