महाकुम्भ हादसे के मृतकों को कांग्रेसजनो कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

महाकुम्भ हादसे के   मृतकों को कांग्रेसजनो  कैंडल मार्च निकाल  दी श्रद्धांजलि

महाकुम्भ हादसे के   मृतकों को कांग्रेसजनो  कैंडल मार्च निकाल  दी श्रद्धांजलि 
 वाराणसी:- तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए भगदड़ हादसे में हुए श्रद्धालुओ की मौत व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है कांग्रेसजनों द्वारा मृतकों के आत्मा के शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर चौरमाता मंदिर में दीपदान किया गया 

विषय:– तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए भगदड़ हादसे में हुए श्रद्धालुओ की मौत व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है कांग्रेसजनों द्वारा मृतकों के आत्मा के शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना को लेकर दीपदान किया गया।कार्यक्रम तेलियाबाग चौराहे स्तिथि चौरा माता मंदिर में किया गया। कांग्रेसजन ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना किए।

कार्यक्रम जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी,वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान व महानगर कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजन में हुआ

कार्यक्रम का अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया

संयोजन महानगर अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ आशीष गुप्ता छांगुर द्वारा किया गया

जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की इस प्रकरण का सीधा जिम्मेदार मोदी–योगी सरकार है।सरकार कुंभ में प्रचार प्रसार में अधिक व्यस्त है। प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के निधन व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की घायल की खबर अत्यंत दर्दनाक है। यह घटना सरकार की प्रशासनिक असावधानी और सुरक्षा में खामियों को उजागर करती है।इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है।कुंभ क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु लगातार घोर अव्यवस्थाओं की शिकायत कर रहे थे लेकिन ध्यान नहीं दिया गया और प्रशासनिक लापरवाही बरती गई। सरकार से अपील है कि घायलों को एयरलिफ्ट करके त्वरित इलाज की व्यवस्था हो। मृतकों की पहचान कर उन्हें परिजनों तक पहुंचाया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि रखकर त्वरित इंतजाम किए जाए।सरकार सिर्फ कुंभ की ब्रांडिंग और फिजूल खर्ची में व्यस्त है धरातल पर व्यवस्था एकदम ध्वस्त है।अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए।और हम कांग्रेसजन श्रद्धालुओ से अपील करते है की सरकार के बदइंतजामी का शिकार होने से अच्छा है की अपनी सुरक्षा अपना इंतजाम स्वम करे सरकार पर भरोसा न करे क्योंकि इस सरकार को आमजनमानस से अधिक अपने पोस्टर बैनर मार्केटिंग चुनावी रैली फिजूल खर्ची की चिंता है।इस अपार दुख में शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरी संवेदनाएँ एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हम कांग्रेसजन कामना करते हैं।

दीपदान प्रार्थना कार्यक्रम में :– जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,आशीष गुप्ता छांगुर,सतनाम सिंह,दिलीप चौबे,रंजीत तिवारी,पीयूष श्रीवास्तव,अब्दुल हमीद डोडे,विनय जैसवाल,कैलाश पटेल,हाजी इस्लाम,सजीव श्रीवास्तव,रमेश शर्मा,संदीप सिंह,रामजी गुप्ता,कृष्णा गौड़,किशन यादव,सुरेन्द्र राजभर,अंकित चौरसिया,रोहित जायसवाल,अंकित गुप्ता,मनोज विश्वकर्मा,रवि यादव, शानू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow