कांग्रेस ने जारी की वाराणसी के लिए 21 पार्षद प्रत्याशियों की सूची
यूपी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी के 15 वार्ड के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। कांग्रेस के ओर से जारी सूची में 21 उम्मीदवारों का नाम है।
इन 21 उम्मीदवारों में से 8 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है। यानी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव की तरह फिर से एक बार महिलाओं को प्राथमिकता दी है।ओंकालेश्वर, जोल्हा दक्षिणी, बिंदूमाधव, जलालीपुरा, कमलगढ़हा, ककरमत्ता , राजघाट और लल्लापुरा कलां सीट से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इनमें से छह सीटों पर मुस्लिम महिला को मौका दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कांग्रेस ने टिकट की घोषणा कर अपनी बढ़त बनाने की कोशिश की है। फिलहाल 21 सीटों पर टिकट की घोषणा के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है। मालूम हो कि वाराणसी में पहले चरण में वोटिंग होगी। इसके लिए बीते मंगलवार से नामांकन जारी है। कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा और भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। पहले चरण में चार मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी।
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अनिल 16 को करेंगे नामांकन
कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव 16 अप्रैल को नामांकन करेंगे। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव में हम नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ उतरने जा रहे हैं। हमारा मूल लक्ष्य काशी की जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना और उसके अनुसार नीति व नियम बनाना होगा।सिगरा स्थित अनिल श्रीवास्तव के आवास पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आज हम जिस दौर में रह रहे हैं, ऐसा दौर इतिहास में हमने कभी नहीं देखा। हम निकाय चुनाव में अपने सुस्पष्ट एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएंगे और जनता का आशीर्वाद मांगेगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अप्रैल को कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन जुलूस नदेसर स्थित मिंट हाउस के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल से निकलेगा।
What's Your Reaction?