स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई निजी अस्पतालों में हड़कंप

सोनभद्र । मनमाने ढंग से संचालित निजी अस्पतालों पर प्रशासन की निगाहें टेढ़ी हुई हैं। डीएम के निर्देश पर अभियान चलाकर निजी अस्पतालों की जांच की जा रही है। मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई का सिलसिला आज भी जारी रहा। निजी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के हिंदुआरी और उरमौरा में छापेमारी कर करीब आधा दर्जन हॉस्पिटलों में नियमानुसार कार्यवाही की गई।

स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई निजी अस्पतालों में हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई निजी अस्पतालों में हड़कंप

सोनभद्र । मनमाने ढंग से संचालित निजी अस्पतालों पर प्रशासन की निगाहें टेढ़ी हुई हैं। डीएम के निर्देश पर अभियान चलाकर निजी अस्पतालों की जांच की जा रही है। मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई का सिलसिला आज भी जारी रहा। निजी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के हिंदुआरी और उरमौरा में छापेमारी कर करीब आधा दर्जन हॉस्पिटलों में नियमानुसार कार्यवाही की गई। 
    इस दौरान अस्पतालों में मानक सही नहीं पाए जाने पर चार की ओटी सील कर दिया गया और सभी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सबसे पहले हिंदूआरी स्थित हेमचंद्र हॉस्पिटल पहुंची। जहां मौके पर बीडीएस डॉ0 अरविंद कुमार के अतरिक्त कोई भी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं पाए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए ओटी को सील कर नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हिंदुआरी स्थित सद्भावना हॉस्पिटल जा धमकी जिसके बाद हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर एक मरीज भर्ती पाया गया लेकिन कोई भी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं पाए गए। जिसके बाद नोडल अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए ओटी और ओपीडी में ताला बंद करते हुए नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। तत्पश्चात टीम हिंदुआरी स्थित यस पॉली क्लीनिक पहुंची। जहां एक मरीज का इलाज चल रहा था। मौके पर हॉस्पिटल की तरफ से कोई भी अभिलेख नहीं दिखाया गया जिस पर नोडल अधिकारी ने ओटी और ओपीडी को तत्काल सील कर नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं टीम साईनाथ होलिस्टिक हॉस्पिटल पर जा धमकी। हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग को मौके पर 8 मरीज भर्ती मिले जिनका इलाज चल रहा था। लेकिन हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रिनुअल नहीं पाए जाने पर ओटी को सील करते हुए नोटिस जारी किया गया।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग उरमौरा स्थित प्रभव सर्जिकल फ्रैक्चर्स एंड आयुष पर छापेमारी की। इस दौरान हॉस्पिटल के सभी अभिलेख दुरुस्त मिले लेकिन डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का ड्यूटी रजिस्टर मौके पर नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में गंदगी देख नोडल अधिकारी भड़क गए और प्रबंधक को लताड़ लगाते हुए नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।


नोडल अधिकारी डॉक्टर गुरुप्रसाद 

    अवैध चल रहे क्लीनिक व अस्पतालों पर कार्यवाही जारी रहेगी मानक विहीन चल रहे निजी अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow