बिजली विभाग के निजीकरण पर संविदा कर्मियों ने परिचर्चा कर जताया चिंता

बिजली विभाग के निजीकरण पर संविदा कर्मियों ने  परिचर्चा कर   जताया चिंता

बिजली विभाग के निजीकरण पर संविदा कर्मियों ने  परिचर्चा कर   जताया चिंता वाराणसी  TDS MANAGEMENT CONSULTANT PRIVATE LIMITED की तरफ से आज दिनाँक 6/12/2024 को प्रशिक्षण शिविर तथा निजीकरण पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे मे अवगत कराया गया और निजीकरण के संदर्भ में भी चर्चा की गई।

इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विवेक उपाध्याय, सुपरवाइजर विरेन्द्र बरनवाल तथा तकनीकी इंजिनियर प्रदीप श्रीवास्तव जी मौके पर मौजूद थे, बड़ी संख्या में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निविदा संविदा कर्मियों ने भाग लिया तथा कम्पनी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और पूरी इमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।कम्पनी के    सुर में सुर  मिलाते हुए  कहा की  सर्कार के हर निर्णय  के साथ हूँ  और कोइ भी नियम विरुद्ध काम नहींकरुँगा  इस परिचर्चा में TDS MANAGEMENT CONSULTANT PRIVATE LIMITED के सैकड़ो क कर्मचारी उपस्थित थे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow