ठेकेदारों ने नगर निगम अधिकारियो पर भुगतान में हिला हवेली का आरोप लगातें मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने दिया धरना ,जमकर किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी नगर निगम कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के नगर निगम रजिस्टर्ड ठेकोदारों द्वारा अपनी समस्यों को निस्तारण की मांग को लेकर कार्यालय पर धरना - प्रदर्शन किया गया।
ठेकेदारों ने नगर निगम अधिकारियो पर भुगतान में हिला हवेली का आरोप लगातें मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने दिया धरना ,जमकर किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी नगर निगम कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के नगर निगम रजिस्टर्ड ठेकोदारों द्वारा अपनी समस्यों को निस्तारण की मांग को लेकर कार्यालय पर धरना - प्रदर्शन किया गया। अपनी मांग को रखते हुए ठेकोदरों ने कहा कि सभी मदों में उनका भुगतान किया जाए। पिछले 7- 8 महीनों से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जीएसटी प्रतिपूर्ति का ना होना। समय से समस्यों का निस्तारण न होना। जीएसटी रहित निवेदन अनुबंध ना करना । नई दरों को लागू किया जाना इत्यादि मांगों को लेकर ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया।
नगर निगम में अधिकारियों की मनमानी और भुगतान न मिलने से नाराज ठेकेदारों ने अभियंता कार्यालय के सामने दिया धरना प्रदर्शनकिया और अपने इस प्रेसविज्ञप्ति के माद्यम मिडिया को बताया जो निम्न प्रकार से है
श्रीमान् नगर आयुक्त महोदय नगर निगम वाराणसी।
विषय- सामान्य अभियन्त्रण विभाग के ठेकेदारो के समस्याओं का निस्तारण न होने से दिनांक 13-02-2024 से मुख्य अभियन्ता कक्ष के बाहर अधिक सांकेतिक ध्यान आकर्षण कार्यक्रम रखने के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदन के साथ अवगत कराना है कि कई माह से ठेकेदार समस्याओं का सामना करते चले जानी है जो निम्न है।
(1) सभी मदो सतय भुगतान का न होना।
(2) जी० एस० टी० प्रति पूर्ति का न होना।
(3) निविदाओं का निर्धारित समय में निस्तारण न होना।
(4) जी० एस० टी० रहित निविदा व अनुबन्ध न कराना।
(5) नई दरो को लागू किया जाना।
(6) ( 7) नगर निगम सदन से बाट पास होने पर भी बजट नहीं लगाया जा रहा है।
बेबुनियाद शिकायती पर ठेकेदारों को काली सूचि में डालने आदि सहित अन्य गम्भीर समस्याओं के सम्बन्ध में दिनांक 10/01/2024 सहित अन्य पत्र देकर निस्तारण हेतु आप से अनुरोध किया गया था लेकिन इन समस्याओं के समाधान की दिशा में विभाग द्वारा आज तक रूचि नहीं लिया जा रहा है परिणामस्वरूप आगे निविदाओं में भाग लेने व विकास कार्यों को करने में अपने आप को अराभार्थ पा रहे है।
अत दिनाक 13/02/2023 से 12:00 बजे दिन से 200 दिन तक ध्यान आकर्षण कार्यक्रम होने की सूचना ग्रहण करने का कष्ट करे।
(2) श्रीमान् मुख्य अभियन्ता महोदय अभियन्ता कार्यालय
What's Your Reaction?