वाराणसी में फिर कोरोना का संकट, कोविड के 5 व एच-3 एन-2 इंफ्लुएंजा के 3 केस

वाराणसी में फिर कोरोना का संकट, कोविड के 5 व एच-3 एन-2 इंफ्लुएंजा के 3 केस

जिले में एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे है। पांच एक्टिव मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर लगने वाले टीके फरवरी माह से ही खत्म है। जिले में प्रथम डोज लेने वाले मरीजों की संख्या 35 लाख 23 हजार 573 है । 
8 लाख लोगों ने ही ली कोरोना की तीसरी डोज
दूसरी डोज लेने वाले मरीजों की संख्या 33 लाख 36 हजार 010 है, जबकि तीसरी डोज महज आठ लाख 99 हजार 514 ने लगवाई है। इस तरह की कुल अब तक 77 लाख 59 हजार 97 डोज की खपत हो चुकी है। ऐसे में जो लोग तीसरी कोरोना की डोज का लाभ नहीं लिए है। इन्हें फिर कोरोना का डर सताने लगा है।
इंफ्लुएंजा के तीन मरीज
वहीं दूसरी ओर इंफ्लुएंजा के तीन केस सामने आए है। इनमें वाराणसी, जौनपुर और मीरजापुर में एक-एक सामने आए है। एक साथ वायरस के आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow