स्लग बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या

प्रयायराज जनपद के यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के खीरी बाजार में एक हाई स्कूल के छात्र को अपने चचेरी बहन  से छेड़खानी करने का विरोध करने पर कुछ मनचलों ने पीट-पीट कर पीट पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची खीरी पुलिस  शव  को तत्काल हटाते हुए प्रयागराज भेज दिया

स्लग बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या




एंकर-- प्रयायराज जनपद के यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के खीरी बाजार में एक हाई स्कूल के छात्र को अपने चचेरी बहन  से छेड़खानी करने का विरोध करने पर कुछ मनचलों ने पीट-पीट कर पीट पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची खीरी पुलिस  शव  को तत्काल हटाते हुए प्रयागराज भेज दिया l

इसके विरोध में आसपास के ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर चक्का जाम कर दियाl हजारों की संख्या में ग्रामीण पुलिस  प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। जिसमें मृतक के परिजन चौराहे पर  रोते बिलखते  रहेl वही साथ में स्कूल से आ रही चचेरी बहन रिया पुत्र गेंदालाल ने रोते बिलखते बताया कि उक्त मनचले ने हमसे छेड़खानी कर रहे थे हाथ पकड़ कर खींच रहे थे जिसका विरोध मेरा भाई किया जिससे गुस्साए मनचले ने हमारे भाई को पीट-पीट कर हत्या कर दी।



जानकारी के अनुसार मृतक सत्यम शर्मा पुत्र मनोकामना शर्मा उम्र लगभग 16 वर्ष अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था l मौके पर मौजूद चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल  शव को वापस लाया जाए और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।

मामले में थानाध्यक्ष खीरी नवीन कुमार सिंह का कहना है कि घटना के समय सत्यम का सांस चल रहा था मैं उसे इलाज के लिए अपने सरकारी वाहन से प्रयागराज भेज दिया था

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए शव को पुलिस को सौंप दिया शव को तत्काल पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। गुस्सायें ग्रामीणों का कहना है कि मामले में खीरी प्रधान मोहम्मद यूसुफ की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि  चक्का जाम के समय कहीं दिखे नही,

वहीं खीरी पुलिस के अनुसार एक आरोपी मोनिस पुत्र नियाज अहमद निवासी  खीरी को गिरफ्तार किया गया है और कई अन्य मौके से फरार हो गए लेकिन खीरी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित करके कई दबिस दे रही है। बताते चलें कि मृतक सत्यम शर्मा परमानंद स्मारक इंटर कॉलेज डिहार खीरी का दसवीं का छात्र था 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow