योगी सरकार में भी होली के दिन डीजे पर रहेगा प्रतिबंध ,लेनी होगी अनुमति जिलाधिकारी
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बोले आपस में मिलजुलकर मनाएं होली का त्योहार चंदौली/दिनांक 02 मार्च 2023 जिलाधिकारी श्री निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब-ए-बारात पर्व जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई।
योगी सरकार में भी होली के दिन डीजे पर रहेगा प्रतिबंध ,लेनी होगी अनुमति जिलाधिकारी
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बोले आपस में मिलजुलकर मनाएं होली का त्योहार
चंदौली/दिनांक 02 मार्च 2023 जिलाधिकारी श्री निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब-ए-बारात पर्व जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान बिना अनुमति के डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे। उन्होंने कहा कि होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं किसी प्रकार के नशे का सेवन न करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन जरूर करें। बैठक के दौरान क्षेत्रीय धर्मगुरु गणमान्य एवं संभ्रांत जनों द्वारा बिजली पानी साफ-सफाई इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री उमेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी गण, थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?