मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत ऋण आवेदनों की स्थिति जानने डीएम पहुंचे बैंक
DM reached the bank to know the status of loan applications under the Chief Minister's Youth Entrepreneur Development Campaign

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत ऋण आवेदनों की स्थिति जानने डीएम पहुंचे बैंक
जिलाधिकारी ने ऋण पत्रावलियों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत/वितरण के लिए कॉमन चेक लिस्ट जारी करें-एस. राजलिंगम
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों की समीक्षा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, लेढ़ूपुर शाखा का निरीक्षण किया गया। बैंक शाखा पर लंबित आवेदनों के संबंध में शाखा प्रबंधक से जानकारी ली, जिस पर शाखा प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि 09 आवेदन स्वीकृत एवं 2 आवेदन वितरण हेतु लंबित है। वितरण हेतु लंबित आवेदन में ऋण वितरण 21 अप्रैल को कर दिया जाएगा। शेष स्वीकृत हेतु लंबित आवेदनों में एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कुछ ऋण पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया। बैंक शाखा पर उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत/वितरण के लिए कॉमन चेक लिस्ट जारी करें, जिससे कि सभी बैंक शाखाओं द्वारा योजना अंतर्गत आवेदकों से एक बार में अभिलेख प्राप्त कर सुगमतापूर्वक कार्य किया जा सके। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि इस योजना के लिए स्वीकृत हेतु लंबित सभी आवेदनों का गूगल शीट सभी बैंक शाखाओं/आवेदकों के साथ उनकी टिप्पणी करने की सुविधा के साथ शेयर करें। इस गूगल शीट में डीपीआर, कोटेशन, उद्यम रजिस्ट्रेशन,यदि लागू हो तो रेट एग्रीमेंट एवं अन्य बिंदु का कॉलम बना कर शाखा से आवेदन वार टिप्पणी प्राप्त कर लिया जाए जिससे कि रियल टाइम में अनुश्रवण किया जा सके और बैंक शाखा द्वारा इंगित कमी दूर कराकर/वांछित अभिलेख उपलब्ध कराकर योजना अंतर्गत प्रगति समय से प्राप्त किया जा सके।
What's Your Reaction?






