दलाई लामा ने किया झांसी के DM की पुस्तक का विमोचन
JHANSI - दलाई लामा ने 30 मई को धर्मशाला में किया ज़िलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार द्वारा लिखित कॉफ़ी टेबल बुक - “माउंट एवेरेस्ट : एक्सपीरियंस द जर्नी” का किया विमोचन
JHANSI - दलाई लामा ने 30 मई को धर्मशाला में किया ज़िलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार द्वारा लिखित कॉफ़ी टेबल बुक - “माउंट एवेरेस्ट : एक्सपीरियंस द जर्नी” का किया विमोचन
जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए परम पावन दलाई लामा ने धर्मशाला में किया विमोचन, यह पुस्तक IAS अधिकारी रविन्द्र कुमार की हिमालय यात्रा पर आधारित है, जिन्होंने जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। इससे पहले, परम पावन दलाई लामा ने इस पुस्तक का प्रस्तावना लिखकर भी शुभकामनाएँ दी थी..
. उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रविन्द्र कुमार, नेपाल (दक्षिण की ओर) और तिब्बत (उत्तर की ओर) के दो अलग-अलग मार्गों से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले चंद भारतीयों में से एक हैं। पुस्तक को भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विनीत सरन, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, गायक उदित नारायण, आनंद कुमार सुपर 30 और कई अन्य लोगों से भी सराहना मिला है।
What's Your Reaction?