बीएचयू अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का आरोप - ऑपरेशन के समय नहीं थे सीनियर डॉक्टर

बीएचयू स्थित सुंदरलाल अस्पताल के के एमसीएच विंग में भर्ती गर्भवती महिला की रविवार रात मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने लंका थाने में तहरीर दी है। महिला के पति ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के लिए सर्जरी के वक्त कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं था। वहां केवल जूनियर डॉक्टर ही मौजूद थे।करौंदी के कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी विकास मिश्रा ने बताया कि पत्नी ज्योति को अगस्त महीने से ही एक सीनियर डॉक्टर को दिखा रहे थे। डॉक्टर ने बताया कि सब नार्मल है। उन्होंने ही 29 अप्रैल को डिलीवरी के लिए बीएचयू अस्पताल भर्ती कराया। बाद में ऑपरेशन की सलाह दी।
*कुछ पूछने पर जूनियर डॉक्टर ने भगाया*
विकास का आरोप है कि सर्जरी के समय सीनियर डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थी। केवल जूनियर डॉक्टर ही सर्जरी में थीं। जूनियर डॉक्टर केवल फोन पर सलाह लेकर काम कर रहे थे। फिर थोड़ी देर के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। इसके बारे में सही जानकारी के लिए जूनियर डॉक्टर से पूछना चाहा तो उन्होंने भगा दिया। पूछने पर भी किसी ने कुछ बताया नहीं। देखते ही देखते उसे आईसीयू में ले जाया गया। जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली। विकास ने लंका थाने में तहरीर देकर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?






