दीप्तेश एवं विग्नेश का शानदार प्रदर्शन से  पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड  रहा विजयी 

शनिवार आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 को पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए जिसमें कप्तान अश्वनी यादव ने नाट आउट 72 रन दो छक्का 7 चौके,रुद्रेश ने 14 रन बनाए विवान,अमन एवं धनेश ने एक-एक विकेट लिए

दीप्तेश एवं विग्नेश का शानदार प्रदर्शन से  पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड  रहा विजयी 
दीप्तेश एवं विग्नेश का शानदार प्रदर्शन से  पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड  रहा विजयी 

दीप्तेश एवं विग्नेश का शानदार प्रदर्शन से  पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड  रहा विजयी 
 शनिवार आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 को पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए जिसमें कप्तान अश्वनी यादव ने नाट आउट 72 रन दो छक्का 7 चौके,रुद्रेश ने 14 रन बनाए विवान,अमन एवं धनेश ने एक-एक विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड ने एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच को जीत लिया कप्तान दिप्तेश सिंह ने नाट आउट 71 अमन ने 45 रन बनाए।

दूसरा मैच अण्डर 14 का हुआ जिसमें सन शाइन पब्लिक स्कूल लहरतारा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए जिसमें सुमित ने 29 और नमन 22 और यश ने 18 रन बनाए पुर्वांचल क्रिकेट क्लब से हर्ष ने एक विकेट लिया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना सकी जिसमें प्रियांशु पांडे ने 32रन और 26 रन विग्नेश पाण्डेय ने बनाए, चार खिलाड़ी रन आउट हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow